कम शब्दों में पढ़िए सभी बड़ी खबरें…

यहां पढ़ें दिनभर सभी बड़ी खबरें केवल 60 शब्दों में

0
578

देश-विदेश खेल, व्यवसाय से लेकर मनोरंजन जगत की ये सभी बड़ी खबरें वो भी कम शब्दों में…

देश-विदेश सुर्खियां:

कपिल ने योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण से मांगी माफी, कहा-AAP को केजरीवाल से मुक्त करवाएं:

दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा का अपने ही पूर्व सहयोगियों पर अटैक जारी है। कपिल ने अब दावा किया है कि दिल्ली में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन में हुए कथित घोटाले में शामिल व्यक्ति ने संजय सिंह और आशुतोष की रूस यात्रा का खर्च उठाया था। इसके साथ ही कपिल ने योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण से माफी मांगते हुए AAP को केजरीवाल मुक्त करने में साथ आने का आह्वान किया है।

मैंने अरविंद केजरीवाल का अंधभक्त बनकर उनके लिए जो अमर्यादित बातें बोलीं, उसके लिए माफी मांगता हूं। उन्होंने इन दोनों पुराने AAP नेताओं से उनके साथ आने का आह्वान करते हुए ‘लेट्स क्लीन आप’ अभियान की घोषणा की। उन्होंने लोगों से आम आदमी पार्टी की सफाई के अभियान में साथ देने के लिए मोबाइल नंबर 7863037300 पर मिस्ड कॉल देने को कहा।

पनामा गेट: मुश्किल में नवाज शरीफ, वकीलों ने दी चेतावनी- 7 दिन में दे दें इस्तीफा:

पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और लाहौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने सात दिनों में सत्ता नहीं छोड़ी, तो वे उनके खिलाफ देशभर में आंदोलन शुरू करेंगे। पनामा पेपर्स मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मद्देनजर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अब अपने पद बने नहीं रहना चाहिए और इस्तीफा दे देना चाहिए। बता दें कि पनामा पेपर्स मामले में पाकिस्तानी पीएम और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच की लिए संयुक्त जांच टीम का गठन किया है और नवाज शरीफ तथा उनके दोनों बेटों को इस टीम के सामने जांच के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया है।

राज्यों के मुकाबले 500% तक महंगी दवा खरीद रहा केंद्र:

केंद्र और राज्य सरकारें दवाएं अलग अलग दामों में खरीद रही हैं। इसमें भी केंद्र सरकार राज्यों के मुकाबले करीब 500% तक महंगी दवाएं खरीद रही है। एक केंद्रीय आयोग के 14 सामान्य दवाओं की खरीद पर किए अध्ययन में यह खुलासा हुआ है। तमिलनाडु ने एंटी बायोटिक ‘सेफोपेराजोन सोडियम’ दवा को 13.45 रुपये/यूनिट की दर पर खरीदा। वहीं, केंद्र की स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के तहत उसे 48.96 रुपये में खरीदा गया। जबकि केंद्र की पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) ने इस दवा को 63.40 रुपये (471% महंगी) में खरीदा। ऐसे ही यूपी ने ‘डाइक्लोफेनेक’ दवा को 1.32 रुपये की दर से खरीदा। वहीं, ईसीएचएस के तहत इसे 3.7 रुपये और सीजीएचएस के तहत 3.87 रुपये प्रति यूनिट (राज्य से 280% महंगी) की दर से खरीदा गया।

ऐजुकेशन न्यूज:

DU Admission 2017: सोमवार से शुरू होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन:

दिल्ली विश्वविद्यालय ने उन अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज की लिस्ट जारी की है जिनमें एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर दाखिला होगा।एंट्रेंस टेस्ट बेस्ड कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 मई, 2017 से शुरू होगी। ऐसे कोर्सेज, जिनमें मेरिट के आधार पर दाखिले दिए जाएंगे, उनमें दाखिला प्रक्रिया 22 मई से शुरू हो जाएगी।

बिजनेस न्यूज:

ISRO के इन खास उपग्रहों से भारत में शुरू होगा हाई स्पीड इंटरनेट युग:

दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर्स के मामले में भारत भले ही अमेरिका को पछाड़कर पिछले साल चीन के बाद दूसरा स्थान पर रहा, लेकिन जब इंटरनेट स्पीड की बात आती है तो यह अब भी कई एशियाई देशों से भी पीछे है। हालांकि, यह स्थिति अगले 18 महीनों में बदलने वाली है, क्योंकि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आने वाले दिनों तीन संचार उपग्रह अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रहा है, जिसका मकसद भारत में भी हाई स्पीड इंटरनेट युग की शुरुआत करना है।

मनोरंजन न्यूज:

सुनील ग्रोवर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप:

कपिल शर्मा से लड़ाई के बाद अब सुनील ग्रोवर एक नए विवाद में फंस गए हैं। लाइव शो के कारण उनपर मुसीबत आ सकती है। सुनील ग्रोवर ने जबसे ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ा है तभी से वह अलग-अलग शहरों में लाइव शो कर रहे हैं। उनके शो को काफी पसंद भी किया जा रहा है लेकिन अब यही शो उनके लिए परेशानी बन गया है। बात ये है कि अहमदाबाद के एक इवेंट ऑर्गनाइजर राजपाल शाह ने सुनील पर आरोप लगाया है कि वो उनका शो नहीं कर रहे हैं। राजपाल शाह ने सुनील और उनके इवेंट ऑर्गनाइजर देवांग शाह के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश रचने की शिकायत भी दर्ज कराई है।

खुलकर बोले अर्जुन: सौतेली मां-बहनों से नहीं है मतलब:

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर कभी भी अपनी सौतेली मां श्रीदेवी और सौतेली बहनों खुशी और जाह्नवी के साथ नजर नहीं आते। अर्जुन कपूर जब 11 साल के थे तब उनके पापा बोनी कपूर ने श्रीदेवी से दूसरी शादी की थी। अर्जुन और श्रीदेवी के बीच की दूरी हमेशा सुर्खियों में रहती है। मीडिया से बातचीत के दौरान अर्जुन ने उनकी सौतेली बहनों पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ना वो उन लोगों से ज्यादा मिलते हैं, और ना ही कभी साथ में टाइम स्पेंड करते हैं। वो लोग उनकी लाइफ में न के बराबर ही मायने रखते हैं।

खेल न्यूज:

IPL में खिताब की हैट्रिक लगाने की कोशिश में जुटी मुंबई इंडियंस का सामना रविवार को फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट से होगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। दो बार की चैंपियन मुंबई चौथा फाइनल खेलेगी वहीं रिकॉर्ड सातवां आइपीएल फाइनल खेल रहे महेंद्र सिंह धोनी के फार्म में लौटने से पुणे का पलड़ा मजबूत है। मुंबई के पास रोहित शर्मा, कैरोन पोलार्ड, हरभजन और अंबाती रायडू जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)