19 फरवरी: कम शब्दों में पढ़िए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

19 फरवरी, यहां पढ़ें दिनभर सभी बड़ी खबरें केवल 60 शब्दों में

457

1. यूपी में तीसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है। शाम 5 बजे तक 61.16 फीसदी वोटिंग हुई है। पीएम मोदी ने आज यूपी के फतेहपुर की रैली में कहा कि वोट देने के बाद अखिलेश का चेहरा लटका हुआ दिखा तो जवाब में अखिलेश ने कहा कि मोदी का ब्लड प्रेशर चेक कराना होगा. झांसी में राहुल- अखिलेश की संयुक्त रैली में अखिलेस ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, “पीएम मोदी ने ब्लड प्रेशर की बात कही है. जब चुनाव नतीजे आएंगे तो बीजेपी नेताओं को अपने ब्लड प्रेशर चेक कराने होंगे।”

2. मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली यह बुलेट ट्रेन समुद्र के नीचे से भी गुजरेगी और इसके लिए काम जोरशोर से चल रहा है। मुंबई-अहमदाबाद रेल कॉरिडोर के 7 किलोमीटर लंबे समुद्र के नीचे के मार्ग की ड्रिलिंग का काम शुरू हो गया है। इसके तहत फिलहाल समुद्र के नीचे की मिट्टी और चट्टानों का परीक्षण किया जा रहा है। दो प्रमुख महानगरों को जोड़ने वाली इस हाई स्पीड ट्रेन परियोजना के पूरा होने के बाद ठाणे के नजदीक देश में पहली बार यात्रियों को समुद्र के नीचे की यात्रा करने का रोमांच महसूस होगा।

3. 16 फरवरी, 2017 को जेट एयरवेज की मुंबई से लंदन हीथ्रो फ्लाइट 9W 118 का जर्मन हवाई क्षेत्र में स्थानीय एटीसी से थोड़ी देर के लिए संपर्क भंग हो गया था। लेकिन कुछ ही मिनटों के अंदर विमान का संपर्क बहाल हो गया। ऐहतियात के तौर पर जर्मन वायुसेना ने फ्लाइट और इसके यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने विमानों को तैनात किया था। 330 यात्रियों और 15 क्रू को ले जा रहा यह विमान बाद में लंदन में सुरक्षित रूप से उतर गया।

पहले किया किडनैप, फिर बनाया वीडियो और चलती कार से फेंक दी गई ये एक्ट्रेस

4. अगर आपको बैंक में जरूरी काम हैं तो 25 फरवरी के पहले उन्‍हें पूरा कर लें। दरअसल, इस महीने के आखिरी सप्‍ताह में 25, 26 और 28 फरवरी को तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। इन तीन दिनों में बैंकों में कामकाज नहीं होगा। 25 फरवरी को महीने के चौथे शनिवार के चलते छुट्टी रहेगी, जबकि ठीक अगले दिन रविवार को छुट्टी है। सोमवार यानी 27 तारीख को बैंक खुलेंगे लेकिन ठीक अगले दिन यानी मंगलवार को बैंकों की राष्ट्रीय हड़ताल के चलते बैंक बंद रहेंगे।

5. भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार रविकिशन शुक्ला आज बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रविकिशन को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। 2014 लोकसभा चुनाव में रवि किशन ने जौनपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर किस्मत आजमाई थी। लेकिन हार गए थे।

ट्रंप 64 साल में सबसे खराब प्रेसीडेंट 25 दिन में 5% तक घट गई पॉपुलैैरिटी

6. वित्त विधेयक 2017 प्रस्तावित संशोधन पारित हो जाने पर गहनों को सामान्य वस्तुओं की तरह माना जाएगा। इसके मुताबिक दो लाख रुपये से ज्यादा की नकद खरीदारी पर एक फीसदी टीसीएस देना होगा। वहीं, 5 लाख से अधिक के गहनों की खरीद सीमा समाप्त करने के लिए संसद की मंजूरी मिल चुकी है। इसकी वजह यह है कि 2017-18 के बजट में तीन लाख रुपये से अधिक के नकद सौदों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर 100 फीसदी जुर्माना लगाने का प्रावधान है।

वाराणसी से ‘मुर्दा’ भी चुनाव मैदान में..!

7. आप को जान कर हैरानी होगी कि हमारी रसोई की पहचान बन गई हींग का उत्पादन भारत में नहीं होता है। हींग के आयात पर हर साल करोड़ों रुपए की विदेशी करंसी बर्बाद होती है। अभी तक न ही किसी सरकार ने और न ही किसी कृषि विश्वविद्यालय ने हींग के उत्पादन की शुरुआत करने का सोचा। लेकिन अब इंडियन कॉफ़ी बोर्ड के सदस्य डॉ. विक्रम शर्मा इस संबंध में पहल करने जा रहे हैं। इस काम को अंजाम देने के लिए शर्मा ने हाल ही में ईरान से हींग के बीज मंगाए हैं।

खेल न्यूज:

8. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल की टीम राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स की कप्तानी से हटा दिया गया है। धोनी की जगह अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टिवन स्मिथ को टीम की कमान सौंपी गई है। सीजन-9 में धोनी ने इस टीम की कप्तानी की थी। धोनी को अपने 13 साल के करियर में पहली बार इस तरह रिजेक्ट होना पड़ा है और उनसे IPL की कप्तानी छीनी गई है।

12वीं पास को मारुति दे रही है नौकरी, जितनी जल्दी हो सके अप्लाई करें

गैजेट्स न्यूज:

9. देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन अपने यूजर्स को फ्री डेटा पाने का मौका दे रही है। इस महीने कंपनी के #Huntthehearts कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर आप ऐसा फायदा पा सकते हैं। इसके लिए यूजर को माय वोडाफोन एप नेविगेट करके उसके जरिए एप स्क्रीन में छुपे हार्ट आईकन को खोजना होगा और ऐसा करते हुए यूजर 1.7 जीबी फ्री 3G/4G डेटा पा सकते हैं।

10. रिलायंस जियो 4जी के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। 31 मार्च तक रियालंय जियों पर इंटरनेट के साथ साथ वॉयस कॉलिंग पूरी तरह मुफ्त है। और अब खबर है कि 31 मार्च के बाद जो नया टैरिफ प्लान रियालंस जियो 4जी लॉन्‍च करने जा रही है उसमें भी प्लान के मुताबिक, कॉलिंग के लिए किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं होगा। जियो उपभोक्ताओं को केवल इंटरनेट का प्रयोग करने के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा, जो 3 महीने के लिए वैध होगा यानि 30 जून तक वैध रहेगा।

जब खबर गलत होने पर अपना ही अखबार खाने को मजबूर हुआ पत्रकार

11. स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला भारत में अपने तीन साल पूरे करने जा रही है । ऐसे में कपंनी इस दिन को मोटो डे के रूप में सेलिब्रेट करेंगी। जिसका फायदा ग्राहकों को मिलेगा। मोटो डे के दौरान कंपनी अपने कुछ स्मार्टफोन्स पर छूट देगी। कई फोन स्पेशल एक्सचेंज ऑफर के साथ आएंगे। सभी स्मार्टफोन के साथ ग्राहक इंस्टेंट डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकेंगे। यह ऑफर सिर्फ ऑनलाइन शापिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।

मनोरंजन न्यूज:

 12. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सारा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सैफ और करीना के बीच एक विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना चाहती हैं कि सारा, करण की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करें क्योंकि वो देख रही हैं कि किस तरह करण आलिया का करियर संवारने में लगे रहते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि करण बाकी फिल्मों के लिए भी आलिया की मदद करते हैं। जिस वजह से करीना चाहती हैं कि सारा, करण की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करे। मगर वहीं छोटे नवाब चाहते हैं कि सारा इंडिपेंडेंट बने …
11. मॉडल और पूर्व ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट सोफिया हयात की एक तस्वीर लोगों के बीच चर्चा में है।  वैसे तो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सोफिया द्वारा पोस्ट की गई उनकी ऐसी कई तस्वीरें हैं, जिनपर पहले भी बवाल मच चुका है। अब सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक और तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह अपने दोनों तलवों पर स्वस्तिक का टैटू गुदवाया हुआ है। इस फोटो पर लगभग 250 लोगों ने कमेंट किया और सभी ने इसका विरोध किया है। कुछ लोगों ने सोफीया को देश से निकालने की बात कही, तो किन्हीं ने लीगल नोटिस भिजवाने की धमकी तक दे डाली।