60 शब्दों में पढ़िए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

16 फरवरी, यहां पढ़ें तमिलनाडु के नए सीएम के शपथ-ग्रहण से लेकर बिग बी के इंडस्ट्री में 48 साल पूरे करने तक सभी बड़ी खबरें केवल 60 शब्दों में

0
627

1. गुरुवार को गवर्नर सी. विद्यासागर राव ने AIADMK विधायक दल के नेता ई. पलानीसामी को राज्‍य का नया मुख्‍यमंत्री नियुक्‍त किया। पलानीसामी ने शाम करीब पौने पांच बजे अपने 30 मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण की। पलानीसामी को विधानसभा में 15 दिन के भीतर बहुमत साबित करना होगा। आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी करार दी गईं शशिकला ने बुधवार को बेंगलुरू में सरेंडर कर दिया था।

2. इसरो ने इतिहास रचने के साथ पहली बार अपने किसी लॉन्च रॉकेट से सेल्फी भी ली। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन ने बुधवार को अपने रॉकेट PSLV के जरिए 104 सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। अब इसरो के ऑन बोर्ड कैमरों से इनकी सेल्फी वीडियो जारी की है।

3. दिल्‍ली में 2005 में हुए सीरियल बम धमाकों के मामले में पटियाला स्‍पेशल कोर्ट का फैसला आ गया है। आरोपी तारिक अहमद डार को 10 साल की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा अन्‍य आरोपियों मोहम्‍मद रफीक शाह और मोहम्‍मद हुसैन फाजली को सभी आरोपों से मुक्‍त कर दिया गया है। अदालत ने धमाकों के लिए किसी को भी दोषी नहीं माना है।

4. शादी में फिजूलखर्ची पर जल्द ही कानूनी डंडा चल सकता है। कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने इस सिलसिले में प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया है। रंजन ने उम्मीद जताई कि युवा बिल का समर्थन करेंगे। उन्होंने ऐलान किया कि अगर सरकार इस बिल को पास करवाती है तो वो संसद में खड़े होकर सरकार को सलाम करेंगी। रंजन का कहना था कि ये बिल राजनीति से परे आम आदमी के सरोकारों से जुड़ा है। बता दें रंजीत रंजन बिहार के बाहुबली नेता पप्पू यादव की पत्नी हैं।

5. मुलायम सिंह यादव और डिंपल यादव ने यादव परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव के लिए अलग-अलग रैली में चुनाव प्रचार किया। रेलवे वर्कशॉप मे मुलायम ने कहा, ‘अपर्णा को भारी बहुमत से जीता देना। हमसे जुड़ा हुआ मामला है। हमारा भी सम्मान जुड़ा हुआ है। हमारे लड़के की पत्नी है। हमारी बहू है। आपकी भी बहन या बहू है। हमें जिता देना।’

6. राजस्थान सरकार ने रेगिस्तान में मछलियां तैराने की तैयारी पूरी कर ली। देश में पहली बार ऐसा केंद्र स्थापित किया जा रहा है जो केवल राजस्थान में ही होगा। इसके लिए राज्य के कृषि एवं मत्स्य मंत्री प्रभुलाल सैनी ने घोषणा कर दी है। सैनी ने बताया कि टोंक में यह रंगीन मछलियों का केंद्र बनाया जाएगा।

7. अपने आपको ईश्‍वर का दूत बताता ने वाले शख्स ने भक्तों के लिए चूहे मारने वाली दवाई के मिश्रण (Rattax)से एक खास दवाई बनाई और अपने भक्तों में बांट दी। जिसको खाने से पांच भक्तों की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। दक्षिण अफ्रीकी पुलिस ने इसकी जांच शुरु कर दी। फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

8. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ 5 सहायक बैंकों के मर्जर का ऐलान कर दिया है। इस फैसले के साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दुनिया के 50 बड़े बैंकों की सूची में पहुंच जाएगा। वहीं देश में कुल बैंकिंग कारोबार का लगभग 25 फीसदी हिस्से पर एसबीआई की पकड़ बन जाएगी। इन पांच बैंकों का हुआ मर्जर स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर। स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला और स्टेट बैंक ऑफ ट्रैवेनकोर।

9. बैडमिंटन टीम ने सिंगापुर को 4-1 से हरा दिया। भारत इस जीत के साथ एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप 2017 में जीत के साथ शुरुआत करने में कामयाब रहा।

10. चीन की इंटरनेट कंपनी लाइको ने बुधवार को घोषणा की कि उसका स्मार्टफोन एलई2 अब लीमॉल डॉट कॉम पर 1 फरवरी से गोल्ड कलर में भी उपलब्ध होगा। एलई2 स्मार्टफोन तीन जीबी रैम, 32 जीबी हार्ड डिस्क तथा ड्यूअल सीम जैसे फीचर से लैस है। इसका वजन 153 ग्राम है। इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, फुल एचडी डिस्प्ले तथा फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा है।

11. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में 48 साल पूरे कर लिए हैं। 15 फरवरी 1969 को अमिताभ ने अपनी पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ साइन की थी। अमिताभ ने तस्वीर ट्वीट कर इस बात को सबके साथ शेयर किया। अभी हाल ही में बिग बी कि पिंक मूवी रिलीज हुई थी।

12. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ ने भारत में 72.68 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने शुक्रवार को 13 करोड़, शनिवार को 17.31 करोड़, रविवार 19.95 करोड़, सोमवार को 7.26 करोड़, मंगलवार को 9.07 करोड़ और बुधवार को 5.89 करोड़ की कमाई की है।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)