दिल्ली (Delhi) के अलीपुर इलाके (Alipur wall collapse) में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरी गई। अब तक 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, मलबे में कई मजदूरों के फंसे होने की आंशका है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि अब तक 10 लोगों को मलबे से निकाला गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से 2 लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे में करीब 25 लोगों के फंसे होने की आशंका है।
मौके पर पुलिस और फायर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये गोदाम अवैध तरीके से बनाया जा रहा था। लिखित में शिकायत मिलने के बावजूद डीएम और एसडीएम कार्यालय निर्माण कार्यों को नहीं रोक रहा था। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,
अलीपुर में दुखद हादसा हुआ। ज़िला प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुटा हुआ है। मैं स्वयं राहत कार्य पर नज़र रखे हुए हूँ।
दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। https://t.co/ShLAJSOneX
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 15, 2022
खबर आगे जल्द अपडेट होगी