उत्तरप्रदेश: पिछले दिनों ‘जय श्री राम’ और ‘बीफ’ से जुड़ी कई खबरें सुर्खियों में रही लेकिन मीडिया में जिन खबरों को सबसे ज्यादा प्रमुखता दी जानी चाहिए वहीं खबरें गायब रहीं। सोशल मीडिया पर ट्विंकल शर्मा #TwinkleSharma नाम की 3 साल की बच्ची खूब ट्रेंड कर रही है। इस बच्ची को लेकर बॉलीवुड जगत और अन्य लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं।
दरअसल, ये पूरा मामला रेप से जुड़ा है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जाहिद नाम के व्यक्ति ने अपने साथी के साथ मिलकर 3 साल की बच्ची का पहले रेप किया फिर हत्या कर डाली। बताया जा रहा है पुलिस को बच्ची का शव इस हालात में मिला कि दिखने वाली रूह कांप जाए।
पुलिस ने इस निर्मम हत्या का कारण बच्ची के परिवार से हुई एक बहस थी, जो 10,000 के लोन के कारण हुई थी। 2 जून को बच्ची का शव बरामद करने के बाद अलीगढ़ पुलिस ने जाहिद और उसके दोस्त असलम को गिरफ्तार कर लिया है। जाँच में पता चला है कि जाहिद ने मासूम का गला दुपट्टे से दबाया और फिर उसे अपने घर मेंं भूसे की ढेर में छिपा दिया। 3 दिन बाद जब शव से गंध आने लगी तो शव को बाहर लाकर फेंक दिया। पुलिस को बरामद हुआ बच्ची का शव पूरी तरह सड़ चुका है।
So u r not ashamed now
Twinkle Sharma #justicefortwinkle pic.twitter.com/OWcsVwGMWM
— indian🇮🇳 🏏🏏 (@sreesnthfan) June 6, 2019
पुलिस ने बताया, 30 जून को जब बच्ची खेलते हुए आरोपी जाहिद के दरवाजे पर पहुंच गई तो उसे बिस्कुट के बहाने अपने घर में ले गया। फिर उसकी दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को भूसे की बुर्जी में छिपा दिया। जब तीसरे दिन वहां से बदबू आई तो शव को निकालकर सड़क के पास कूड़े के ढेर में डाल दिया। पुलिस के अनुसार दोनों को अपहरण, हत्या व साक्ष्य छिपाने के आरोप में जेल भेज दिया गया है। जाहिद पर पूर्व में भी दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज है।
“Twinkle Sharma” pic.twitter.com/KG9kHmEK6c
— Om prakash Arya (@Ompraka93906498) June 6, 2019
अब इस घटना ने सोशल मीडिया पर हिंदु-मुस्लिम की जुबानी जंग छिड़ गई है। वहीं बॉलीवुड कलाकर एक बार फिर हाथों में तख्ती लेकर इंसाफ की मांग पर उतर आए हैं। आपको बता दें जम्मू कश्मीर का कठुआ मामला भी इसी तरह सुर्खियों में आया था। सड़कों से लेकर सोशल मीडिया पर इंसाफ की गुहार लगा रहे थे। लेकिन हुआ क्या ये आपको मालूम है।
Where you all went,after Mohammad Zahid abducted, raped and killed 3 year old Twinkle Sharma ! #justicefortwinkle pic.twitter.com/4AFiEZ9VmP
— yuvraj khadga (@yuvrajkhadga) June 6, 2019
Mother of Twinkle sharma!#JusticeForTwinkle #JusticeForTinkleSharma pic.twitter.com/G8Z5YXLjsO
— The Realism (@The_Realism0) June 5, 2019
हैवानियत भरी खबरें अब केवल लोकल अखबारों तक सीमिट कर रह गई है और जो खबरें सोशल मीडिया से चर्चा में आती हैं वो कुछ दिन बाद दब कर रह जाती है। इस पूरी घटना पर किसी बड़े अधिकारी की प्रतिक्रिया ना आना भी सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बना हुआ है। लोगों का कहना है कि आखिर कब तक मासूम बच्चियों को शिकार होना पड़ेगा। क्या भारत की न्याय प्रक्रिया में इतना दम नहीं की इन बच्चियों को जल्द से जल्द इंसाफ मिल दे सके।
ये भी पढ़ें:
धोनी के ग्लव्स पर दिखा अनोखा निशान, जानिए क्या है इसका मतलब
INDvSA: छोड़ो कैच भारत को जीताओ मैच, 6 विकेट से मिली विराट जीत
भारत की ये कंपनी देगी पिता बनने पर 6 महीने की छुट्टी और 70 हजार रूपये, पॉलिसी की हुई तारीफ
पर्यावरण दिवस विशेष: 28% मौत का कारण भारतीय थाली से गायब होते मोटे अनाज और मौसमी फल: रिपोर्ट
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं