पॉपुलर ऐप टूकॉलर (Truecaller) को लेकर डाटा चोरी की खबरें आ रहे ही हैं। ट्विटर पर यूजर्स इसकी शिकायत कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि Truecaller बिना उनकी इजाजत के UPI रजिस्ट्रेशन के लिए SMS भेज रहा है। Truecaller के इस स्कैम का खुलासा ट्विटर यूजर्स धीरज कुमार ने अपने अकाउंट पर किया।
धीरज ने लिखा है ‘सुबह उठ कर जब मैंने अपना एंड्रॉयड फोन चेक किया तो Truecaller ऐप अपडेट चुका था। साथ ही में ऐसे ही कुछ और ऐप भी अपडेट हुए थे। अपडेट होने के तुरंत बाद ऐप ने मेरे फोन से किसी अननोन नंबर को एनक्रिप्टेड SMS किया था, जिसके तुरंत बाद आईसीआईसीआई बैंक की ओर से मुझे SMS मिला।’
धीरज ने आगे बताया है कि जो मैसेज मुझे मिला उसमें लिखा था- ‘UPI के लिए आपका रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।’ यूजर इसके आगे बताते हैं कि आईसीआईसीआई बैंक के साथ मेरा कोई अकाउंट ही नहीं है। लेकिन Truecaller ने अपने UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी की है। इसका मतलब साफ है कि Truecaller द्वारा यूजर की इजाजत लिए बगैर ही UPI रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है।
I woke up and checked my android phone, which auto-updated a few apps, including @Truecaller . It automatically, immediately sent an encrypted SMS from my phone to an unknown number, following which @ICICIBank sent me a sms …
— Dheeraj Kumar (@codepodu) July 30, 2019
धीरज कुमार की इस पोस्ट के बाद ट्विटर पर इसी घटना का जिक्र ढेरों यूजर्स द्वारा किया जाने लगा। ट्विटर पर इस बढ़ते विवाद को देखते हुए TrueCaller ने एक स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमें कंपनी ने कहा है , ‘हमें True Caller के लेटेस्ट अपडेट में एक बग मिला है। जिसके कारण पेमेंट फीचर को प्रभावित हुआ।
“Your registration for UPI app has started”. I do not have an account with @ICICIBank. But that’s whom @Truecaller has partnered with for their UPI-based payment services.
— Dheeraj Kumar (@codepodu) July 30, 2019
यह एक बग था और इसे हमने डिस्कंटिन्यू कर दिया है, अब कोई भी यूजर्स इससे प्रभावित नहीं होंगे। हमें खेद है कि यह वर्जन हमारे क्वॉलिटी स्टैंडर्ड को मैच नहीं कर पाया। हमने क्विक फिक्स किया है और एक नए वर्जन का अपडेट जारी कर दिया है। जो यूजर्स इससे प्रभावित हैं वो जल्द ही अपना ऐप अपडेट कर लें, इसके साथ यूजर्स मेन्यू में जा कर डी रजिस्टर कर सकते हैं’।
— Truecaller (@Truecaller) July 30, 2019
आपको बता दें, इस घटना को यूजर्स द्वारा NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) टैग किया गया लेकिन वहां से अभी कोई जवाब नहीं आया। वहीं सोशल मीडिया पर Truecaller को Uninstall करने की बात भी कही जा रही है। बता दें, जैसे-जैसे डिजिटल वर्ल्ड जितना सक्रिय होता जा रहा है वहां बग, डेटा ब्रीच जैसी समस्याएं यूजर्स को काफी परेशान करने लगी है। इससे यूजर्स का डाटा और उनकी सुरक्षा दोनों खतरें में आ चुकी है।
ये भी पढ़ें: FaceApp चैलेंज लोगों को भाया, लेकिन अब खतरे में आई यूजर्स की प्राइवेसी, जानिए कैसे
क्या है UPI
कैशलैस इकोनामी और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को बढ़ावा करने के लिए UPI Payment भारत सरकार द्वारा शुरू किया है। UPI का पूरा नाम Unified Payments Interface है | जिसकी मदद से आप कहीं भी कभी भी किसी भी समय अपने बैंक अकाउंट से कोई भी Payment कर सकते हैं | साथ ही आप किसी भी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में भी आसानी से पैसे भेज सकते सकते हैं |
ये भी पढ़ें:
जल संकट के कगार पर राजस्थान, जानिए क्या कहते हैं राज्य के आंकड़े
Cafe Coffee Day के मालिक लापता, 7000 करोड़ के कर्ज में है कंपनी, जानें पूरा मामला
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं