सोशल मीडिया से: केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की रोड सेफ्टी को लेकर बने एक वीडियो विज्ञापन की जमकर सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है। दरअसल, इस विज्ञापन में पुलिस अफसर बने अक्षय कुमार (Akshay Kumar car Ads) एक पिता को उसकी बेटी की विदाई के वक्त 6 एयरबैग वाली कार के फायदे गिना रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस ऐड को ट्रोल करना शुरु किया है और पूछ रहे हैं कि क्या ये विज्ञापन दहेज का समर्थन है।
बता दें, ये वीडियो नितिन गडकरी ने 9 सितम्बर को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था। इसके अलावा भी अन्य दो विज्ञापन भी सड़क सुरक्षा को लेकर बनाए गए थे लेकिन अक्षय का ये वीडियो अब निशाने पर आ गया है।
ये भी जरुर पढ़ें: कांग्रेस ने RSS की ड्रेस में आग लगी तस्वीर की पोस्ट, खड़ा हो सकता है बड़ा विवाद
क्या है विज्ञापन में?
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दिखाया गया है कि पुलिस अफसर बने अक्षय कुमार बेटी की विदाई पर रोते हुए पिता से कह रहे हैं कि ऐसी गाड़ी में बेटी को विदा करोगे तो रोना तो आएगा ही। पिता पूछता है- क्या कमी है इस गाड़ी में, इस पर अक्षय कहते हैं कि एयरबैग तो बस दो हैं।
ये भी जरुर पढ़ें:नए टिवस्ट के साथ जारी हुआ Biggboss 16 का टीजर, देखें VIDEO
इसके बाद कार बदल जाती है, और दूल्हा कार में 6 एयरबैग गिनता नजर आता है। हालांकि इस पूरे विज्ञापन में दूल्हे के माता-पिता नहीं दिखाई देते हैं। न ही ये बताया जाता है कि ये कार उन्हें गिफ्ट के तौर पर, दूसरे शब्दों में कहें तो दहेज के तौर पर दी जा रही है।
सरकार की हुई आलोचना-
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा है- क्या सरकार इस विज्ञापन के जरिए कार सेफ्टी को बढ़ावा दे रही है या दहेज प्रथा को बढ़ावा देने के लिए पैसा खर्च कर रही है। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि कैसे सरकार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अपनी जिम्मेदारी से हाथ धो रही है। और बचने के लिए टॉप मॉडल व्हीकल्स का प्रमोशन कर रही है।
6 एयरबैग वाले गाड़ी से सफर कर जिंदगी को सुरक्षित बनाएं।#राष्ट्रीय_सड़क_सुरक्षा_2022#National_Road_Safety_2022 @akshaykumar pic.twitter.com/5DAuahVIxE
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 9, 2022