VIDEO: रोंगटे खड़े कर देगा अक्षय कुमार की ‘GOLD’ का ट्रेलर

0
550

मुम्बई: अक्षयकुमार की अपकमिंग फिल्म गोल्ड का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म हॉकी की पर आधारित है। जब भारत ने हॉकी में पहला गोल्ड मेडल जीता था। जब कहानी देश और खेल की है तो स्वाभाविक है ट्रेलर में भरपूर जोश दिखाया गया है। जी हां ट्रेलर आपके रोंगटे खड़े कर देगा।

इस फिल्म में भारत के लिए पहला गोल्ड का सपना देखने वाले हॉकी खिलाड़ी की यात्रा को दर्शाया गया है। अक्षय कुमार की एक्टिंग हमेशा की तरह एक बार फिर से दर्शकों के दिल को छूने में कामयाब होगी। वहीं टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय फिल्म ‘गोल्ड’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रही हैं। ट्रेलर में वह अक्षय की पत्नी का किरदार निभाते नजर आएगी। फिल्म में अमित साध, कुणाल कपूर और विनीत कुमार सिंह जैसे सितारे भी अहम किरदार में दिखेंगे।

फिल्म ‘गोल्ड’ को 1948 में हुए ओलंपिक में स्वतंत्र भारत के पहले स्वर्ण पदक के 70 वर्षों को चिन्हित करते इस स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म ‘गोल्ड’ के माध्यम से अक्षय कुमार पहली बार रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ मिल कर काम कर रहे है।

देखें ट्रेलर:

ये भी पढ़े:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं