अकासा एयर उड़ान भरने को तैयार, DGCA से मिला लाइसेंस

0
306

बिजनेस डेस्क: भारतीय अरबपति और स्टॉक मार्केट के मशहूर इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन कंपनी अकासा (Akasa Air) को एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) मिल गया है। डीजीसीए ने बताया कि लाइसेंस मिलने के बाद अब अकासा एयर एयरलाइन फ्लाइट सर्विस शुरू कर सकती है।

डीजीसीए से लाइसेंस मिलने के बाद माना जा रहा है कि Akasa Air जुलाई के आखिरी सप्ताह तक अपनी पहली कॉमर्शियल उड़ान सेवा शुरू कर सकती है। उम्मीद है कि 15 जुलाई के बाद से Akasa Air में टिकटों बुकिंग शुरू हो जाएगी। कुछ दिनों पहले मीडिया से बातचीत में एयरलाइन कंपनी के सीईओ विनय दुबे ने भी इस बात के संकेत दिए थे।

ये भी पढ़ें: PM बोरिस जॉनसन की कुर्सी संकट में, जानिए क्यों आया ब्रिटेन में सियासी संकट

हाल ही में अकासा ने अपने क्रू मेंबर के लिए अपना यूनिफॉर्म लॉन्च किया है। अकासा ने अपने ट्विटर हैंडल पर क्रू मेंबर के नए ड्रेस कोड को पोस्ट किया। फोटो के साथ एयरलाइन ने लिखा कि आरामदायक, पर्यावरण के अनुकूल और मजेदार।

अकासा एयर पहली भारतीय एयरलाइन है जिसने अपने एयरलाइन इन-फ्लाइट क्रू के लिए कस्टम ट्राउजर, जैकेट और आरामदायक स्नीकर्स पेश किए हैं। कंपनी से जुड़े लोगों के मुताबिक, ट्राउजर और जैकेट का कपड़ा विशेष रूप से अकासा एयर के लिए बनाया गया है। यह समुद्री कचरे से बचाई गई पालतू बोतल प्लास्टिक से बनाया गया है। इसको राजेश प्रताप सिंह ने डिजाइन किया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।