अजय देवगन के लड़के ने दिया पूरे ‘यंग इंडिया’ को ये चैलेंज, Video देख लोगों के निकले पसीने

0
2908

मुम्बई: इन दिनों देश के कुछ खास लोग जैसे जो खेल जगत, फिल्म जगत और कुछ नामी पार्टियों से जुड़े हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर फिटनेस वीडियो डालने का गजब का शौक चढ़ा है। जैसा कि आप जानते हैं इन दिनों #HumFitToIndiaFit की मुहिम देशभर में चलाई जा रही है और लोगों को अपनी फिटनेस का ध्यान रखने को कहा जा रहा है। इस मुहिम का मकसद अपनी फिटनेस वीडियो को सोशल मीडिया पर डालकर दूसरे लोगों को फिटनेस चैलेंज देना है। ताकि वह फिट रह सकें।

इस वीडियो को सबसे पहले बीजेपी मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने ट्विटर पर डाला और विराट कोहली को चैलेंज दिया। इसके बाद विराट ने अनुष्का शर्मा और पीएम मोदी को चैलेंज दिया। इसके बाद दीपिका पादुकोण, केएल राहुल आदि कई लोगों ने अपना फिटनेस वीडियो शेयर किया।

लेकिन इतने वीडियो शेयर करने के बाद भी जो सबसे ज्यादा पंसद किया जा रहा है वह है अजय देवगन और काजोल के बेटे का। जी हां अजय देवगन ने खुद ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है। आपको बता दें अजय-काजोल का बेटा युग अभी सात साल का है। उन्होंने इतने बेहतर स्टंट किए कि खुद टाइगर श्रॉफ भी घबरा जाए। हालांकि अजय ने ये साफ कर दिया है कि युग द्वारा किए गए स्टंट काफी देखरेख में करवाए गए है। कोई भी बच्चा इसे घर पर इस्तेमाल ना करें।

अजय देवगन ने इस वीडियो के जरिए देश भर यंग इंडिया यानी यंग लोगों को चैलेंज दिया। अब देखना है कौन-कौन युग का दिया चैलेंज एक्सेप्ट करता है। बता दें अभी कुछ दिन पहले अजय की बेटी भी सुर्खियों में थी। इन दिनों काजोल-अजय की बड़ी बेटी सिंगापुर में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं