बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन

0
793

मुम्बई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के पिता वीरू देवगन ने सोमवार को निधन हो गया है। बताया जा रहा है उनकी पिछले कुछ समय से तबीयत खराब चल रही थी। वह मुंबई के सांताक्रूज में सूर्या अस्पताल में भर्ती थे। बता दें, अजय के पापा वीरू मशहूर स्टंट और एक्शन कोरियोग्राफर और डायरेक्टर थे।

उन्होंने 80 से ज्यादा फिल्मों में एक्शन कोरियोग्राफ करने का काम किया। इसके अलावा उन्होंने ‘हिंदुस्तान की कसम’ नाम से आई फिल्म को डायरेक्ट भी किया था। केवल एक्शन और डायरेक्शन नहीं वीरू देवगन ने बतौर एक्टर भी फिल्म में काम किया था।

वह क्रांति (1981), सौरभ (1979) और सिंहासन (1986) जैसी फिल्मों में बतौर एक्टर नजर आए। बतौर एक्शन डायरेक्टर उनकी बेहतरीन फिल्मों में ‘फूल और कांटे’, ‘हिम्मतवाला’, ‘प्रेम रोग’, ‘क्रांति’, ‘दो और दो पांच’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

वीरू देवगन के बारें में कहा जाता है उन्हें पब्लिक में आना जाना ज्यादा पसंद नहीं था। उन्हें पब्लिक में आखिरी बार फरवरी 2019 में अजय देवगन की फिल्म ‘टोटल धमाल’ की स्क्रीनिंग के मौके पर देखा गया था।

ये भी पढ़ें:
कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने के बाद तेज हुआ सियासी घमासान, जानिए अब क्या हुआ
जय श्री राम का नारा न लगाने पर 25 साल के मुस्लिम युवक की पिटाई, तमाशा देखती रही भीड़
चुनाव नतीजों को लेकर निश्चिंत था इसलिए केदारनाथ जाकर बैठ गया: नरेन्द्र मोदी
ये हैं क्रिकेट विश्व कप इतिहास के पांच सबसे यादगार मुकाबले

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं