भारत VS हांगकांग मुकाबला आज शाम, Aisa Cup टी-20 में पहलीबार आमने-सामने टीमें

एशिया कप (Aisa Cup 2022) में पाकिस्तान को हराकर भारतीय टीम आज अपना दूसरा मैच हांगकांग (IndvsHK) के साथ खेलेगी। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा।

0
390

एशिया कप (Aisa Cup 2022) में पाकिस्तान को हराकर भारतीय टीम आज अपना दूसरा मैच हांगकांग (IndvsHK) के साथ खेलेगी। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। सबसे पहले 2008 में भारत और हांगकांग की टीमें आमने-सामने हुई थीं। भारत ने 256 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला जीत लिया था। इसके बाद 2018 में एशिया कप के ग्रुप ए मुकाबले में दोनों टीमों का सामना हुआ था।

जहां भारतीय टीम ने 26 रनों से ये मैच भी अपने नाम किया था। हालांकि उस वक्त 50 अवोर्स का मैच था और अब सिर्फ 20 अवोर्स का। सूत्रों के मुताबिक आज के मैच में पिछले मुकाबले के हीरो रहे हार्दिक पंड्या को आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। अगर उन्हें मौका भी मिला तो वो बॉलिंग में 4 ओवर नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें: गार्ड के सिर पर पिस्तौल रखी और चर्च में घुसकर यीशू का सिर ले गए, पढ़ें क्या है पूरा मामला

कब और कहां देखें मुकाबला?
भारतीय टीम 31 अगस्त को शाम 7.30 बजे हांगकांग से भिड़ेगी। यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट होगा। डीडी स्पोर्ट्स पर भी यह मैच देखा जा सकेगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली की डेब्यू फिल्म का टीजर रिलीज, संयोगवंश अनुष्का की फिल्म से होगी टक्कर

मैच जीतकर सुपर-4 में टीम इंडिया
हांगकांग से होने वाले इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम एशिया कप 2022 के ग्रुप-ए में टॉप पॉजीशन बरकरार रख लेगी। इसी के साथ वह सुपर-4 स्टेज में भी पहुंच जाएगी। यहां उसका मुकाबला ग्रुप-बी की टॉप-2 टीमों व अपने ग्रुप की दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा। सुपर-4 स्टेज में सबसे बेहतर खेल दिखाने वाली दो टीमों की फाइनल में भिड़ंत होगी।