Airtel Surprise Offer: किल्क करें और पाएं फ्री 30 GB 4G डाटा

704

गैजेट्स डेस्क: टेलीकॉम कंपनी Jio के Welcome Offer को टक्कर देने के लिए रोज अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग ऑफर लॉन्च कर रही है। अब Airtel यूजर्स के लिए खबर है कि कंपनी जल्द उन्हे 30GB तक डेटा फ्री उपलब्ध कराने जा रही है। जानकारी के अनुसार 13 मार्च से शुरू इस ऑफर की वैधता अभी तक 3 महीने रखी गई है।

किसे मिलेगा ये ऑफर: 

बता दें कि यह ऑफर एयरटेल के सभी पोस्टपेड यूजर्स के लिए नहीं है। जानने के लिए आप 121 पर सरप्राइज (Surprise) लिखकर मैसेज सेंड करके पता कर सकते हैं कि यह ऑफर आपके लिए है या नहीं और आपको डाटा मिलेगा या नहीं।

कैसे मिलेगा ये ऑफर: सूचना के अनुसार, इस ऑफर का फायदा लेने के लिए उपभोक्ता को गूगल प्लेस्टोर से माईएअरटेल एप डाउनलोड करना होगा। एप ऑन करने पर एक संदेश बॉक्स दिखेगा जिसमें सरप्राइज ऑफर क्लैम करने की सूचना होगी।

इस मैसेज बॉक्स को क्लिक करने पर उपभोक्ता के अकाउंट में हर महीने 10जीबी डेटा का प्लान आगामी तीन महीने के लिए एक्टिवेट हो जाएगा। इसके बाद ऑफ को इस प्लान को जारी रखने लिए मैसेज आएगा।

बताया जा रहा कि पिछले साल वोडाफोन ने भी ऐसे ऑफर किया था हालांकि इस ऑफर में एक जीबी की कीमत में 10 जीबी डेटा दिया गया था और वह भी एक महीने के लिए।

इन लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़िए ये अन्य खबरें-

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)