सोशल मीडिया: आंखों पर कई लाइनेें लिखी गई है, प्यार शुरूआत पहली बार इन आंखों से होती। आंखों से जुड़ी ऐसी कई किस्से होंगे कि अगर आपको बताते बैठे तो ना जानें कितना वक्त जाया हो जाए। मुद्दे की बात ये है कि सोशल मीडिया एक लंबे समय के बाद फिर किसी आंखों की गहराई में उतर चुका है और हो सकता है कि उसकी किस्मत जल्द बदल जाए। आपको याद होगा पाकिस्तान का वो नीली आंखों वाला शख्स अर्शद, जिसकी आंखों की पूरी दुनिया दीवानी हो गई थी।
उसकी आंखों की गहराई में लोग ऐसा उतरे कि आज उसकी किस्मत बदल गई है। वो एक मॉडल बन चुका है और अपनी बदली जिंदगी को सच्चाई मानने की कोशिश में जुटा हुआ है। अर्शद के बाद अब लोगों का दिल एक तरबूज वाले पर आया है।
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के तरबूज वाले की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इनकी भूरी आंखों की दीवानगी दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया पर तरबूज वाले लड़के के नाम से मशहूर होने के बाद लड़का खुद सामने आया और पूरी सच्चाई बताई।
फोटो वायरल होने के बाद लड़के के दोस्त ने इसकी सच्चाई का खुलासा किया। दरअसल इस भूरी आंखों वाले लड़के का नाम मोहम्मद ओवैस है और ये मेडिकल का स्टूडेंट है। वह जियाउद्दीन मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। वायरल हो रही तस्वीर तब क्लिक की गई थी जब वो इफ्तारी की पार्टी में मदद करने के लिए पहुंचा था।
मॉडल बना चाय वाला अर्शद..
ओवैस के एक दोस्त ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, हैलो दोस्तो..ये कोई तरबूज वाला नहीं बल्कि भविष्य में डॉक्टर बनने वाला है और मेरा क्लासमेट मेरा दोस्त है।
इस लड़के की वायरल होती तस्वीरों पर कई लड़कियां मर मिटी है। ट्विटर पर लगातार इस लड़के कि कई फोटोशोप तस्वीरें भी शेयर की जा रही है। जिसमें ये मॉडलिंग करता नजर आ रहा है। तो कही किसी दूसरे स्टाइल में। खैर हम तो ये ही कहेंगे कि ये सोशल मीडिया है किसी को भी कभी भी हीरो और जीरो बना सकता है।
ये भी पढ़ें:
- ड्रामाक्वीन राखी सावंत ने सबके सामने मांगी सनी लियोन से माफी, ये थी वजह
- यहां निकली हैं बपंर भर्तियां, जल्दी कीजिए आवेदन
- खुलासा: एपल-सैमसंग जैसी 60 कंपनियों के साथ फेसबुक ने किया डाटा बेचने का सौदा
- यात्रीगण ध्यान दें! रेल सफर के दौरान ज्यादा सामान रखने पर अब लगेगा जुर्माना, यहां पढ़ें नियम
- ग्वाटेमाला में 44 साल बाद ज्वालामुखी फटा, 65 से ज्यादा लोगों की मौत, देखें तस्वीरें
- मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना हुई हवा, क्वालिटी टेस्ट में ORS तक हुआ फेल
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं