ट्रेडिंग खबर: न्यूज नेशन को दिए इंटरव्यू के बाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खूब चर्चा में आए हुए हैं। पहले रडार पर दिए बयान के कारण चर्चा थी और अब पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने 1988 में ही डिजिटल कैमरा और ईमेल इस्तेमाल किया था। दरअसल, इस इंटरव्यू की एक क्लिप सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही है।
इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, ‘करीब 1987-88 में मैंने पहली बार डिजिटल कैमरे का इस्तेमाल किया था। उस वक्त बहुत कम लोग ईमेल का इस्तेमाल करते थे। आडवाणी जी की रैली थी। उस वक्त डिजिटल कैमरे का साइज बड़ा होता था। मेरे पास डिजिटल कैमरा था। मैंने आडवाणी की तस्वीर क्लिक की और उसे दिल्ली भेज दिया। रंगीन तस्वीर प्रकाशित हुई थी। आडवाणी यह देखकर हैरान हो गए और कहा कि आज मेरी रंगीन तस्वीर कैसे छपी।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दावे को कई लोगों ने फेक्ट चेक करते हुए बताया कि ईमेल सर्विस 1995 से पहले थी ही नहीं। अर्थशास्त्री रूपा सुब्रमण्या ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘1995 में आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने से पहले ही पीएम मोदी ने भारत में साल 1988 में इसका इस्तेमाल कर लिया था।’
How did Modi have email in 1988? Did he invent email? pic.twitter.com/dd3BVkFUxT
— Swati Chaturvedi (@bainjal) May 13, 2019
सोशल मीडिया पर यूजर्स पीएम मोदी के इस बयान को शेयर करते हुए प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूजर्स ने पीएम को Incredible झूठा तक कह डाला। यूजर्स ने बताया कि पहला डिजिटल कैमरा निकोन कंपनी ने साल 1987 में बेचा था और कमर्शियल ईमेल 1990-95 में शुरू की गई थीं।
पीएम मोदी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके विरोधियों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है। बता दें, इससे पहले बालाकोट एयरस्ट्राइक के दौरान उन्होंने सुझाव दिया था कि बादल और बारिश होने की वजह से भारतीय वायुसेना के विमान पाकिस्तानी रडार में आने से बच सकते हैं. पीएम मोदी के इस बयान को लेकर एक बहस सी छिड़ गई है।
Mr Modi is the 1st PM to have
1. used E-mail service 7 years before it was launched
2. used Digital camera 8 years before it was introduced
3. Did the Air strike himself despite heavy CLOUD
4. Ate mango and kept wallet
— Cloudy Nehr_who (@Nehr_who) May 13, 2019
ये भी पढ़ें:
हिन्दू था भारत का पहला आतंकवादी, कमल हसन ने छेड़ा नया विवाद
जबरन वोट डलवाने के मामले में पोलिंग एजेंट गिरफ्तार, VIDEO हुआ वायरल
शर्मनाक फिर सामने आयी पुलिस की बड़ी लापरवाही, निर्वस्त्र थाने पहुंची पीड़िता
राजस्थान बोर्ड 8वीं, 10वीं और 12वीं का इस दिन आएगा रिजल्ट, ऐसे चेक करें
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं