दूसरे मर्दों से बात करती थी बीवी, इसलिए पति ने काट डाले दोनों कान

0
748

अफगानिस्‍तान में 15 साल पहले तालिबान का शासन खत्‍म होने के बावजूद यहां महिलाओं के खिलाफ हिंसा और अपराधों के मामले सामने आते रहे हैं। इसी बीच एक और घटना सामने आई है कि एक पति ने अपनी पत्नी के दोनों कान काट दिए। 23 साल की जरीना ने बताया उसके पति को शक था कि वह गैर मर्दों से बात करती है।

AFP की खबर के मुताबिक जरीना ने कहा, ”मैं उसके साथ और नहीं रहना चाहती। मैं तलाक चाहती हूं। मैं उसे जेल में देखना चाहती हूं।” जरीना की शादी 13 साल की उम्र में हुई थी। डॉ. फैज के मुताबिक, ”जरीना को गंभीर हालत में अस्‍पताल लाया गया। उसका काफी खून बह चुका था। उसके दोनों कान काट दिए गए थे। हम यहां उसका इलाज करने की कोशिश करेंगे। अगर नहीं हो पाता, तो उसे विदेश ले जाने की जरूरत पड़ेगी।”

बाल्‍ख के राज्‍यपाल के प्रवक्‍ता ने कहा है कि जरीना का पति फरार हो गया है। उन्‍होंने कहा, ”उसका पति भाग गया है और लापता है। हमनें उसे गिरफ्तार करने के लिए जांच शुरू कर दी है।

पहले भी आ चुके ऐसे केस

  • सुदूर फरयाब राज्‍य में एक पति ने झगड़े के बाद पत्‍नी की नाक काट दी थी। देश में इलाज न होने पाने की वजह से पीड़‍िता रेजा गुल को तुर्की भेजा गया। उसके पति ने जांच और सजा से बचने के लिए तालिबान के नियंत्रण वाले इलाके में शरण ले ली थी।
  • एक व्‍यक्ति ने अपनी 16 साल की गर्भवती पत्‍नी को आग लगा दी थी। पीड़‍िता की शादी 14 वर्ष की उम्र में हुई थी और जलने की वजह से उसकी अस्‍पताल में मौत हो गई। लड़की के पिता ने अपने लिए पत्‍नी के बदले उसे एक्‍सचेंज किया था। उसका आरोप था कि ससुराल वालों ने उसकी बेटी को यातनाएं दीं। पति सजा से बचने के लिए फरार हो गया था।