जुए का अड्डा चलाने के आरोप में गिरफ्तार हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री के पति

587

मुम्बई: बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) के पति हिमालय दासानी को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि हिमालय मुंबई के लोखंडवाला इलाके में जुए का अड्डा चला रहे थे। पुलिस इस मामले में कई अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 11 जून को अंधेरी पश्चिम के लोखंडवाला के एक फ्लैट में जुआ खेलते हुए 21 जुआरियों को गिरफ्तार किया था। यहां से कार्ड्स, पोकर की किताब और 7.5 लाख रुपए कैश बरामद किया गया था। पुलिस ने फ्लैट के केयर टेकर दीपक गुप्ता को भी हिरासत में लिया। दीपक ने ही खुलासा किया था कि इस अड्डे के मालिक हिमालय दासानी और उनका पार्टनर करण ठक्कर है।

फ्लैट से एक लाल डायरी भी मिली थी, जिसमे जुए के अड्डे के मालिक के नाम की जगह हिमालय दासानी का नाम दर्ज था। इसके बाद जांच शुरू हुई और सोमवार को हिमालय को अंबोली पुलिस स्टेशन बुलाया गया और कई घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, मंगलवार को उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

बता दें भाग्यश्री ने 1990 में हिमालय से शादी की थी। भाग्यश्री ने हिमालय से उस समय शादी की थी, जब वे अपने करियर के चरम पर थी। भाग्यश्री ने ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म से 1989 में करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में भाग्यश्री के साथ सलमान खान लीड रोल मे थे। भाग्यश्री के दो बच्चे हैं। खबर है कि भाग्यश्री का बेटा जल्द बॉलीवुड में डेब्यू कर सकता है।

ये भी पढ़ें:
राहुल गांधी बोले- नए अध्यक्ष का चुनाव जल्द हो, मैं कांग्रेस अध्यक्ष नहीं हूं
अंबति रायडू ने दुखी होकर क्रिकेट से लिया संन्यास, जानें क्या है मामला?
रोनाल्‍डो भी फेल हैं इस फुटबॉल प्रेमी गाय के आगे, Video देखकर चौंक जाएंगे आप
जयपुर: पापा का दोस्त बताकर बच्ची से किया रेप फिर सड़क पर खून से लथपथ छोड़ा
अनोखी मर्डर मिस्ट्री है जजmentall है क्या, कंगना की एक्टिंग को बार-बार देखने को करेंगा मन

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं