आर्थिक तंगी से गुजर रहीं एसिड अटैक सर्वाइवर की जब किसी ने नहीं की मदद, तो ये सुपरस्टार आया आगे

लोगों को लगता है कि मैंने इतने अवॉर्ड जीते हैं और शो किए हैं तो मेरे पास खूब पैसा होगा लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। मेरे पास पिछले एक साल से नौकरी भी नहीं है। लक्ष्मी के पास अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे नहीं है।

0
1052

नई दिल्ली: एसिड हमले के खिलाफ जंग का चेहरा बनकर उभरी लक्ष्मी अग्रवाल इन दिनों गंभीर आर्थिक तंगी के दिनों से गुजर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, किराए के मकान में रह रही लक्ष्मी को घर खाली करने को कहा है। क्योंकि उनके पास किराया भरने को पैसे नहीं है।

लक्ष्मी अपनी आपबीती पर कहती हैं कि लोगों को लगता है कि मैंने इतने अवॉर्ड जीते हैं और शो किए हैं तो मेरे पास खूब पैसा होगा लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। मेरे पास पिछले एक साल से नौकरी भी नहीं है। दरअसल, लक्ष्‍मी नगर के जिस फ्लैट में वह रहती हैं, उसका मकान मालिक किराया बढ़ाना चाहता है लेकिन उन्होंने कहा कि उनके पास किराए के क्या अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे नहीं है।

अब खबर है कि एक्टर अक्षय कुमार ने लक्ष्मी की मदद की है उन्हें 5 लाख रूपये दिए है ताकि वह घर का किराया, बच्चे की देखभाल के साथ नौकरी आसानी से ढूंढ सके। वहीं लक्ष्मी ने अक्षय का शक्रिया किया और कहा जब से मेरी खबर मीडिया में आई तब से लगभग 15 नौकरी के ऑफर आ चुके हैं।

लक्ष्मी का ये हाल कैस हुआ-

लक्ष्मी के मुताबिक, अब से चार साल पहले उनका जीवन काफी बेहतर तरीके से चल रहा था। लक्ष्मी अपने पार्टनर और स्‍टॉक एसिड अटैक कैंपेन के संस्थापक आलोक दीक्षित के साथ लिव-इन रिलेशशिप में रह रही थी। उनसे लक्ष्मी को एक बेटी भी है। लेकिन बेटी के जन्म के कुछ समय के बाद से दोनों के बीच अनबन शुरू हुई और दोनों अलग हो गए। आपको बता दें आलोक और लक्ष्मी ने मिलकर एक एनजीओ छांव की भी नींव डाली लेकिन अब सब बंद होने की कगार पर है। आलोक के साथ मतभेद के बाद उनके पास से नौकरी भी चली गई जिससे उन्हें महीने के लगभग 10 हजार रूपये की सैलरी आती थी।

लक्ष्मी की हालात पर आलोक ने दी सफाई-
आलोक कहते हैं कि वह लक्ष्‍मी और उनकी बेटी के लिए कोई आर्थिक मदद नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा, आप मेरा बैंक अकाउंट देख सकते हैं। उसमें 5,000 रुपये भी नहीं हैं। मेरे पास रेगुलर जॉब नहीं है। मेरे एनजीओ को जो भी पैसे मिलते हैं वो एसिड अटैक सर्वाइवर्स की देखभाल में खर्च हो जाते हैं। दीक्षित लखनऊ और आगरा में शीरोज नाम के दो कैफे के सह संस्‍थापक भी हैं, जो ‘अपनी सुविधानुसार पेमेंट करने’ के आधार पर काम कर रहे हैं।

शो होते हैं लेकिन पैसे नहीं मिलते-
लक्ष्मी का कहना है उनके चेहरे और कहानी की काफी चर्चा है। लेकिन जब लोग शो करवाते हैं तो उन्हें उसके पैसे नहीं देती। लंदन फैशन वीक 2016 में हिस्‍सा लेने के लिए उन्‍हें कोई राशि नहीं दी गई थी। इसके बाद उन्‍हें इस तरह के कई ऑफर मिले, मगर उन्‍हें इसके एवज में कुछ राशि नहीं दी जा रही थी इसलिए अब उन्होंने किसी भी शो का हिस्सा बनने के लिए इनकार कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुआवजे में मिले 3 लाख-
लक्ष्‍मी को एसिड हमलों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुआवजे के तौर पर मिले 3 लाख रुपये उनकी सर्जरी और प्रेग्‍नेंसी पर खर्च हो गए। ह्यूमन्‍स फॉर ह्यूमेनिटी एनजीओ के संस्‍थापक अनुराग चौहान का कहना है कि मिशेल ओबामा से सम्‍मान पाने के बाद लक्ष्‍मी को काफी सम्‍मान मिला। भारत में लोग सम्‍मान और अवॉर्ड देने तो आगे आते हैं, मगर पैसे कोई नहीं देता है।

क्या है लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी-
लक्ष्‍मी पर 2005 में उनका पीछा करने वाले एक शख्‍स ने एसिड डाल दिया था। अपनी हिम्‍मत से एसिड हमलों के खिलाफ लड़ाई का चेहरा बनीं लक्ष्‍मी को दुनियाभर में सम्‍मान और शोहरत मिला। 2014 अमेरिका की तत्‍कालीन प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने अमेरिकी स्‍टेट डिपार्टमेंट की ओर से इंटरनेशनल वुमेन ऑफ करेज अवॉर्ड प्रदान किया गया था। लक्ष्मी अच्छी नौकरी की तलाश में है लेकिन 10वीं पास होने के कारण उन्हें कोई अच्छी नौकरी भी नहीं मिल पाती। वह कहती हैं कि वह ट्रेन्‍ड ब्‍यूटीशियन है लेकिन लोग उनके चेहरे को देखकर डर जाते हैं। इसलिए उन्होंने कॉल सेंटर में नौकरी करने की सोची लेकिन वहां भी काम नहीं बना। फिलहाल लक्ष्मी अपनी बेटी पीहू के साथ दिल्ली में रह रही है।

आपको बता दें ये हाल केवल लक्ष्मी का नहीं है हर एसिड विक्टम के साथ हमारा समाज ऐसा ही सलूक करता है। एक बार के लिए कम पढ़े लिखे लोगों की गलती मान भी ली जाए कि उनके विचार आज की पीढ़ी के साथ नहीं मिलते लेकिन उन लोगों का क्या जो एसिड हमला, रेप, सामाजिक मुद्दों की अच्छी खासी समझ रखते हैं। हम कैसी समाज में रह रहे हैं जहां इंसानियत मरती जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें-

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं