Video: ‘तेरे ठुमके सपना चौधरी’ गाने ने मचाई यूपी-बिहार और हरियाणा में सनसनी

0
2559

मुम्बई: बिग बॉस सीजन 11 में अपनी दमदार आवाज से सभी को डराने वाली हरियाणा की सपना चौधरी भले ही शो जितने में कामयाब ना हो सकी है लेकिन उन्होंने बॉलीवुड के साथ अपने फैंस का खूब दिल जीता है। तभी देखिए सपना चौधरी लगातार कई आइटम नम्बर बॉलीवुड फिल्मों में शूट कर चुकी है।

सपना का अब एक और आइटम नम्बर रिलीज हुआ है। यह फिल्म है अभय देओल की। इस गाने में अभय देओल भी सपना संग ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। इस गाने का टाइटल ही सपना चौधरी के नाम से रखा है। वहीं फिल्म का नाम ‘नानू की जानू’ है।

तेरे ठुमके सपना चौधरी- 

ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। ये फिल्म 20 अप्रैल के दिन रिलीज होगी। अभय के अलावा इस फिल्म में मनु ऋषि भी काम कर रहे हैं। मनु और अभय की जोड़ी ‘ओए लकी! लकी ओए!’ से ही गजब ढा रही है। इसके बाद दोनों ने ‘आयशा’ और ‘हैप्पी भाग जाएगी’ जैसी फिल्मों में काम किया था।

फिल्म का ट्रेलर:

फिल्म की कहानी मनु ने ही लिखी है। ‘सिटीलाइट्स’ में काम कर चुकी पत्रलेखा भी इसमें नजर आने वाली हैं। फैराज हैदर इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। बताते चले इससे पहले सपना  फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ में भी एक डांस नंबर दिया था।

हट जा ताऊ-

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें