लॉकडाउन में घर से बाहर निकले या नहीं मदद करेगा आरोग्य ऐप, ये फीचर्स देंगे खास सूचना

आरोग्य सेतु बताएगा कि आप बाहर निकलने लायक हो या नहीं। अगर आरोग्य सेतु ऐप ने आपको ग्रीन कार्ड दे दिया तो आप बसों, ट्रेनों, सार्वजिनक वाहनों, मॉल्स और बाजार आदि में घूमने के लिए सक्षम होंगे।

0
1157

जयपुर: केंद्र सरकार ने हाल ही में कोविड-19 यानी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए टेक्नोलॉजी के माध्यम से एक हल निकाला है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस नए तरीके के द्वारा लोगों को लॉकडाउन के दौरान बड़ी राहत मिल सकती है। जैसा कि आपको पता है कि केंद्र सरकार ने पिछले दिनों आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च किया था। जिसमें कोरोना वायरस से संबधित आपको जानकारी मिलती है।

अब केंद्र सरकार इस ऐप के जरिए यह सुनिश्चित करेगी कि आप अपने घर से बाहर निकल सकते हैं या नहीं। इसके लिए केंद्र सरकार राज्य की सरकारों से बातचीत भी कर रही है। आरोग्य सेतु बताएगा कि आप बाहर निकलने लायक हो या नहीं। अगर आरोग्य सेतु ऐप ने आपको ग्रीन कार्ड दे दिया तो आप बसों, ट्रेनों, सार्वजिनक वाहनों, मॉल्स और बाजार आदि में घूमने के लिए सक्षम होंगे। अगर इसने ग्रीन कार्ड नहीं दिखाया तो आप घर के अंदर ही रहेंगे। आसान से भाषा में कहें तो अगर सरकार इसे अनुमति देती है तो भविष्य में आरोग्य सेतु ऐप आपके बाहर यात्रा करने के लिए एक ई-पास के तौर पर काम कर सकेगा।

आरोग्य सेतु ऐप क्या काम करेगा-
आरोग्य सेतु ऐप, लोगों को ये पहचानने में मदद करता है कि क्या वे कोरोना वायरस से संक्रमित हैं या हो सकते हैं। आरोग्य सेतु ऐप पर यूजर्स से स्वास्थ्य संबंधी कुछ सवाल पूछे जाते हैं। इससे यूजर्स चेक कर सकते हैं कि क्या वे गलती से भी किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं। आरोग्य सेतु ऐप फंक्शन करने के लिए संक्रमित लोगों का सरकारी डेटाबेस इस्तेमाल में ला रहा है। हालांकि सरकार ने ये साफ किया है कि वह आपका डेटा किसी अन्य पार्टी के साथ साझा नहीं करेगी।

कैसे देगा आपको सूचना-
दरअसल, आरोग्य सेतु एक ऐसा ऐप है जो जीपीएस और ब्लूटूथ के जरिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करता है। जिससे आपके आसपास के क्षेत्र और राज्य का हाल आपको मालूम चलता रहेगा कि कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान आपका घर से बाहर निकलना सेफ है या नहीं। फिलहाल केंद्र और राज्य सरकार इस बारे में विचार-विमर्श कर रही हैं। ताकि आरोग्य सेतु एप के जरिए लोग बाहर निकल सकें।

बता दें, भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए कोविड-19 ट्रैकिंग ऐप आरोग्य सेतु को लॉन्च किया था। इस ऐप को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत आने वाले नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर ने डेवलप किया है। इस ऐप को कोविड-19 से संबंधित सभी सही जानकारियां लोगों तक पहुंचाने के लिए बनाया गया है। ये ऐप हिंदी और अंग्रेजी समेत 11 भाषाओं में उपलब्ध है।  इसे चलाने के लिए ब्लूटूथ और लोकेशन ऐक्सेस की जरूरत होगी. आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को पहले अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।