इस अभिनेत्री ने खो दिया अपना नवजात बच्चा, देखिए तस्वीरें

0
464

मुम्बई: पिछले कई महीनों से प्रेग्नेंसी की वजह से चर्चाएं बटोर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली के जुड़वा बच्चों का जन्म 10 सितंबर को हुआ। जिसमें से एक बच्चे को सेलिना खो चुकी हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिख कर बताई।

सेलिना ने ये पोस्ट दशहरा के दिन शेयर की। उन्होंने लिखा जिंदगी में उतार-चढ़ाव बने रहते हैं। हालांकि इनसे उभरना काफी मुश्किल लेकिन खुद को संभालना बहुत जरूरी है। आगे उन्होंने लिखा- मेरे दोस्तों आपके साथ एक अच्छी और एक बुरी खबर शेयर करना चाहती हूं। 10 सितंबर को एक बार फिर हमारे घर ट्विंस लड़कों आर्थुर जेटली हाग और शमशेर जेटली हाग का भगवान के आशीर्वाद से जन्म हुआ। हालांकि, हर बार हमारी जिंदगी वैसी नहीं होती जैसी हम सोचते हैं। हमारा बेटा शमशेर जन्म से ही एक सीरियस हार्ट प्रोब्लम से जूझ रहा था और अब वह इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उसका एक हिस्सा आर्थुर हमारे साथ है”। हमें आशा है आप अपनी दुआ और प्यार उसे देंगे।

ये ही नहीं सेलिना ने अपनी पोस्ट में आगे बताया कि “दो महीनें पहले पिता के निधन के बाद अब मेरे बच्चे शमशेर को मैंने खो दिया। यह बहुत कठिन समय है। हालांकि, सुरंग के अंत में प्रकाश जरूर होता है। हमारे पास प्रकाश के रूप में बेटे आर्थर जेटली हाग है, जो आपकी दुआओं और आशीर्वाद से अपना नया जीवन शुरू करने वाला है। आपके प्रेम और सतत समर्थन के लिए धन्यवाद।”

बता दें पिछले दिनों सेलिना ने अपने बाथटब में नहाते हुए एक तस्वीर शेयर की थी। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें काफी खरी खोटी सुनाई। इसके बावजूद उन्होंने किसी को कोई सफाई नहीं। अब सेलिना ने काफी समय बाद ऐसी पोस्ट शेयर की जिसमें उनके दर्द की कल्पना कोई नहीं कर सकता है।

गौरतलब है कि साल 2011 में सेलिना ने शादी की थी उनके दो जुड़वा बेटे पहले से है। जो अब पांच साल के हो चुके हैं। इसके साथ ही सेलिना जेटली ने साल 2001 में ‘मिस इंडिया’ का खिताब जीता और वह 2001 में हुई ‘मिस यूनिवर्स’ प्रतियोगिता में चौथे स्‍थान पर रही थीं। सेलिना ने साल 2003 में आई फिल्‍म ‘जानशीन’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वह ‘नो एंट्री’, ‘गोलमाल’, ‘टॉम डिक एंड हैरी’ जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं। सेलिना ने शादी के बाद से विदेश में रहती हैं उनका फिल्मों से नाता टूट चुका है लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

#Repost @missmalini ・・・ #celinajaitly shares a powerful message for all the pregnant women and mothers out there! She says: – I decided to post this picture because it is so important to Free yourself from a negative body image that people generally associate with pregnancy — and making a good one last beyond pregnancy. No matter what size you become and you may or may not have challenges in course of pregnancy, during pregnancy we need to develop a willingness to view bodily changes as part of the journey of motherhood, instead of something to be feared. So I want to remind all fellow preggers to celebrate your amazing body which is capable of creating life in its full glory. When my darling hubby Peter clicked this picture I was elated because it is so important to me… for us as women to feel good about ourselves and celebrate the changes that the body experiences during pregnancy. I am seen here soaking my pregnant aches and pains away in London… got caught in a bit of chilly rain on our way back from a delightful evening of London’s exquisite Broadway theatre experiences. A bath with sea salts and organic soaps is a great way to soothe sore muscles and relax during pregnancy. Just keep the temperature warm, not hot, and be careful as you step in and out of the tub. Fellow preggers, remember to avoid soaking in water that’s hot enough to raise your body temperature… very important. Remember — you have a baby growing inside of you, and you have to take care of your body so your baby can be healthy during its developmental process and once it’s born. All the best !! Check out the blog on MissMalini.com to read what she said. . .https://www.missmalini.com/2017/09/01/celina-jaitly-shows-off-baby-bump-beautiful-bathtub-photo/#axzz4rR48TiRh . . . #celebrity #celebrities #celeb #famous #celebritystyle #bollywood #celina #celinasworld #celinajaitly #celinajaitley #instagood #twinstagram #celina #pregnancy #celebritynews #star #actor #actress #bollywoodactress #mumbai #model #kingofbollywood #mothers #motherhood #mom

A post shared by Celina Jaitly (@celinajaitlyofficial) on