रजाई के साथ शादी करने जा रही यह महिला, छपवाए शादी के कार्ड, देखें Video

0
424

क्या आपने किसी से प्यार किया है? किया ही होगा लेकिन आपने कभी रजाई से प्यार किया है। बेशक ये अजीब सवाल है लेकिन इस दुनिया में ऐसे ही अजीबोगरीब लोग रहते हैं जो ऐसी-ऐसी चीजों से प्यार कर बैठते हैं कि सब हैरान हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर भी रजाई वाली महिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल, इस महिला का दावा है कि वह अपनी रजाई से बहुत प्यार करती हैं और इसे साबित करने के लिए उन्होंने अपनी रजाई से शादी करने का सोचा है।

इंग्लैंड के डेवोन शहर में रहने महिला का नाम पासकल सेलिक है और वह जिस रजाई से शादी करने जा रही है उसे DUVET कहते हैं। इस रजाई में सिंथेटिक फाइबर और फेदर होता है। पासकल न केवल इस रजाई से शादी करने जा रही है बल्कि उन्होंने शादी में म्यूजिक और पार्टी का भी इंतजाम किया है। ये ही नहीं उन्होंने अपनी शादी के कार्ड भी छपवा दिए गए हैं।

वीडियो के वायरल होने के बाद डेवोन लाइव मीडिया को पासकल ने बताया कि लोग तमाम तरह की बातें करेंगे लेकिन बिना रजाई के कोई नहीं रह सकता। उन्होंने कहा कि वह अपनी रजाई के साथ रिलेशनशिप में हैं। यह हमेशा उनके साथ रहती है और वो इसे हग करती हैं। महिला के साथ रजाई की शादी 10 फरवरी को डेवोन के द ग्लोरियस आर्ट हाउस में होगी।

स्पेशल ड्रेसकोड में मेहमानों को बुलावा-
मजेदार बात यह है कि रजाई और महिला की शादी में शामिल होने के लिए ड्रेस कोड भी रखा गया है। मेहमानों को इस शादी में आने के लिए गाउन, पजामा और स्लीपर पहनकर आने के लिए कहा गया है। मेहमान अपने साथ टेडी बियर और हॉट वॉटर की बोतल ला सकते हैं। आपको बता दें, पासकल रजाई के साथ हनीमून का प्लान भी कर रही है।

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:
पत्नी के शरीर से आती थी बदबू, पति बोला- मुझे तलाक चाहिए, जानिए पूरा मामला
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 24 जनवरी शुरू, इस बार ये मशहूर हस्तियां होगी शरीक
दुनिया के मानचित्र में बदलते भारत की नई तस्वीर
नई Maruti Suzuki Wagon R भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

इंदिरा गांधी की हत्या के बाद प्रियंका गांधी छोड़नी पड़ी थी पढ़ाई, जानिए उनके व्यक्तित्व से जुड़े बातें
बच्चों के शौक को पूरा करने लिए बनाया पिता ने ‘क्यूट’ ऑटो, अब हुआ Video वायरल

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं