सोशल मीडिया से: कैसा होगा उस घर का मंजर जिसमें एक मृत शरीर के आस-पास लोग शोक में डूबे हो और अचानक से उस मृत शरीर में जान आ जाए। आपने ऐसे कई किस्से सुने होंगे लेकिन ये थोड़ा अलग है। ये खबर हैं राजस्थान के झुंझनू में स्थित खेतरी गांव की। जहां 95 साल का एक आदमी अपनी चिता पर से जिंदा लौट आया।
शख्स का नाम 95 बुद्ध राम बताया जा रहा है। परिवार वालों के अनुसार, जब उन्हें नींद से जगाया गया तो वो नहीं जागे तो उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार में शोक की लहरी खड़ी हुई।
परिवार के लोग रोने लगे। माहौल गम में डूब गया। सगे-संबंधी घर पहुंचने लगे। अंतिम संस्कार के लिए सारी तैयारी हो चुकी थी। घरवालों ने अपने सिर तक मुंडवा लिए थे। रिवाज के मुताबिक अंतिम यात्रा से पहले नहलाए जाने पर जब बुद्ध राम के ऊपर ठंडा पानी डाला गया तो वह कांप उठे। उनकी सांसे तेज-तेज चलने लगी। जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।
कुछ देर बाद वह उठकर बैठ गए। जब उनसे पूछा गया कि क्या हुआ था तो उन्होंने बताया कि उनके सीने में तेज दर्द हो रहा था, जिसकी वजह से वो सो गए। उनकी नींद को घरवालों ने मौत समझ लिया, लेकिन उनके जिंदा होने से घर में खुशी का माहौल है। परिवारवालों ने उत्साह से दिवाली मनाई। बुद्ध राम तो जीवत हो गए लेकिन उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
- 20 चर्चित चुनावी नारे जिन्होंने भारतीय राजनीति का भाग्य तय किया
- WhatsApp के ये 8 फीचर्स हैं बड़े काम के, जानें क्या हैं और कैसे करें इस्तेमाल
- ये है राजस्थान चुनाव 2018 के 131 उम्मीदवारों के नाम, जानिए कौन कहां से लड़ेगा
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं