तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 9 की मौत, कई गंभीर रूप से झुलसे

विस्फोट में पांच महिलाओं सहित कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में रमेश, करुप्पासामी, अभयज, मुथु, अंबिका, मुरुगाजोथी और शांता समेत 9 लोगों की मौत हो गई। इनके शव क्षत विक्षत हालत में मिले हैं। 

0
162

TamilNadu News: तमिलनाडु से बड़ी खबर है। यहां विरुधुनगर जिले के वेम्बाकोट्टई के पास रामू देवनपट्टी में एक पटाखा फैक्ट्री में शनिवार को धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि पूरी फैक्ट्री मलबे में तब्दील हो गई। विस्फोट में पांच महिलाओं सहित कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में रमेश, करुप्पासामी, अभयज, मुथु, अंबिका, मुरुगाजोथी और शांता समेत 9 लोगों की मौत हो गई। इनके शव क्षत विक्षत हालत में मिले हैं।

हादसे में 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए शिवकाशी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंचे शिवकाशी, एजयरामपन्नई और वेम्बक्कोट्टई फायर स्टेशनों के अग्निशमन कर्मियों ने लंबी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

ये भी पढ़ें: Haldwani Violence: कौन हैं DM वंदना सिंह, क्यों उठ रही है गिरफ्तारी की मांग, जानें पूरा मामला

बता दें, शिवकाशी कार्नेशन इलाके के रहने वाले विग्नेश की अलंकुलम के पास रामुतेवनपट्टी में पटाखा फैक्ट्री है। इस पटाखा फैक्ट्री में 74 कमरे हैं। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं विस्फोटक विभाग से लाइसेंस मिला है। यहां 150 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। इस फैक्ट्री में रोजाना की तरह मजदूर पटाखे बनाने में लगे हुए थे। दोपहर में मजदूर एक कमरे में पैन्सी पटाखों को ठीक करने की प्रक्रिया में लगे हुए थे। तभी घर्षण हुआ और अचानक विस्फोट हो गया। जिससे प्लांट के 4 कमरे उड़ गए।

ये भी पढ़ें: हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट में अबतक 11 मौत, 217 घायल, हादसे के वक्त 20 से ज्यादा बच्चे भी

इससे पहले भोपाला के हरदा में भी अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग लगी थी जिसमें 11 लोगों की मौत और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। देश में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।