26 जवानों को ले जा रहा वाहन श्योक नदी में गिरा, 7 की मौत

0
795

लद्दाख क्षेत्र में 26 सैनिकों को लेकर जा रहा वाहन श्‍योक नदी (Shyok river) में गिर गई है। यह हादसा सुबह करीब 9 बजे थोइस से लगभग 25 किमी दूर, वाहन सड़क से फिसल गया और श्योक नदी में गिर गया। यह वाहन करीब 50-60 फीट नीचे गिरा. सभी 26 जवानों को निकालकर परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद लेह से सर्जिकल टीमों को परतापुर भेजा गया।

बताया जा रहा है कि 26 जवानों का एक दल परतापुर के ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ के फॉरवर्ड एरिया की ओर जा रहा था। 26 में से अब तक 7 को मृत घोषित किया जा चुका है। अन्य जवानों को भी गंभीर चोटें पहुंची हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।