जयपुर। श्रीगंगानगर एनएच-9 पर देर रात हुए एक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए एक केंटर के लोग गोगामेड़ी में दर्शन करके लौट रहे थे। वहीं दूसरे केंटर के लोग यही दर्शन करने जा रहे थे। हादसे के बाद कोहराम मच गया, जो भी हाईवे से गुजर रहा था, वह घायलों की मदद में जुट गया।