जापान में जेबी तूफान से तबाही, 10 मरे 200 से अधिक घायल

0
408

टोक्यो: जापान में आए 25 साल का सबसे शक्तिशाली जेबी तूफान ने भारी तबाही मचाई है। मंगलवार से अब तक मरने वालों की तादाद 10 हो गई है। 12 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा गया है। आपको बता दें, सबसे पहले तूफान शुकोकु और उसके बाद कोबे और होन्शु शहर पहुंचा। इस तूफान से रोड, ट्रेन और हवाई, तीनों ही यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई हैं।

देश में करीब 800 से ज्यादा उड़ानों को मंगलवार को रद्द करना पड़ा। 20 प्रांतों में 16 हजार लोगों ने मंगलवार की रात राहत शिविरों में गुजारी। कंसाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के रनवे पर पानी भरने से उड़ानें बंद हैं। वहीं, इसे जोड़ने वाला पुल टूटने से करीब 3000 यात्री फंस गए हैं।

एजेंसी ने कहा है कि तूफान के जापान सागर से गुजरने और उत्तर दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। आपातकालीन प्रेस ब्रीफिंग में सोमवार को जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि एजेंसी ने तूफान को बेहद शक्तिशाली माना है। 1993 के बाद से जापान में दस्तक देने वाला यह सबसे शक्तिशाली तूफान होगा। परिवहन मंत्रालय ने कहा कि टोकाइडो शिंकनसेन और सान्यो शिंकनसेन बुलेट ट्रेन लाइनों को रेलवे ऑपरेटरों द्वारा बंद कर दिया गया है और प्रमुख राजमार्गों के कुछ हिस्सों को भी बंद कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: सौतली मां ने करवाया 9 साल की बच्ची का गैंगरेप, आखें भी निकालीं

बाढ़ और मडस्लाइड की चेतावनी:
मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वोत्तर इलाके में भारी बारिश, आंधी, मडस्लाइड की चेतावनी जारी की है। मंगलवार को जब जेबी तूफान आया तब हवाओं की रफ्तार 216 किमी प्रति घंटा थी। इसके बाद धीरे-धीरे कम होती चली गई। मध्य जापान में 500 मिमी बारिश हुई।

ये भी पढ़ें: SC/ST बिल के विरोध में सर्व समाज की ओर से 6 सितंबर को राजस्थान बंद

एयरपोर्ट से संपर्क टूटा:
कंसाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के रनवे पर पानी भरने से उड़ाने बंद हैं। कंसाई में तेज हवाओं से मकानों की छतें उड़ गईं। पुलों पर खड़े ट्रक पलट गए। ओसाका खाड़ी में कंसाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने वाले पुल से एक 2,591 टन वजनी टैंकर टकरा गया। पुल को नुकसान पहुंचा है। इससे कंसाई एयरपोर्ट मुख्य द्वीप से कट गया।

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं