स्कूबा डाइविंग के लिए बेस्ट हैं ये खूबसूरत जगह, एडवेंचर के शौकीन इस गर्मी यहां जाएं…

0
458

लाइफस्टाइल डेस्क: जिंदगी का असली मजा रोमांच में ही है। इसलिए लाइफ में थोड़ा कैजुअल और क्रेजी होना जरूरी है। इस समर में एक एडवेंचर टूर प्लान कीजिए। आपको बता दें एडवेंचर्स ट्रिप अन्य ट्रैवल ट्रिप से काफी अलग होते हैं। ट्रैवल ट्रिप में आप आराम से घूमते-फिरते हैं, खाते-पीते हैं और हर पल को भरपूर एंजॉय करते हैं। जबकि एडवेंचर ट्रिप में खतरनाक खेलों और रोमांच से भरे होते हैं। अगर आप भी एडवेंचर के शौकीन हैं और कुछ नया रोमांच ट्राई करना चाहते हैं तो यहां स्कूबा डाइविंग के बारें में जानकारी दी जा रही है। हो सकता है बहुत से लोगों को पता न हो तो बता दें कि स्कूबा डाइविंग में पानी के नीचे जाकर समुद्री तल की सुंदरता देखी जाती है। ऐसा कुछ आपने फिल्मों में देखा होगा। भारत में स्कूबा डाइविंग की बात करें तो देश में ऐसी बहुत सारी जगह है जहां स्कूबा डाइविंग का लुफ्त उठाया जा सकता है।

स्कूबा डाइविंग एक तरह से वाटर एडवेंचर है। जिसमें आपको समंदर के नीचे उतरना पड़ता है। इस एडवेंचर के लिए आवश्यक चीजों का होना बहुत जरूरी है। क्योंकि समंदर के अंदर ऑक्सीजन की कमी होती है। स्कूबा का रोमांच भरा अनुभव लेने के लिए आपको तैराकी और डाइविंग अच्छी तरह आनी चाहिए। क्योंकि आपकी एक छोटी सी गलती मौत के मुंह तक ले जा सकती है। एंडवेचर्स पॉइन्ट्स पर ही ऐसे हादसे घटते हैं जहां कई परिवार अपनों को खो देते हैं। अगर आप भी स्कूबा डाइविंग में दिलचस्पी रखते हैं तो इसके लिए आप तैराकी जरूर सीख ले और स्कूबा एक्सपर्ट का मार्गदर्शन भी ले।

कर्नाटक-
नेत्रानी अरब सागर स्थित एक छोटा आईलैंड है। जो कर्नाटक की क्षेत्र सीमा में पड़ता है। स्कूबा डाइविंग के लिए नेत्रानी द्वीप आपके लिए एक आदर्श गंतव्य हो सकता है। नेत्रानी द्वीप उतना प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र नहीं है पर आप यहां वाटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें यहां 10 से 26 मीटर तक विजिबिलिटी रहती है, जिसके बाद साफ दिखना बंद हो जाता है। इसलिए पूरी जानकारी के साथ आप यहां कदम रखें। यहां का नजदीकी हवाईअड्डा मैंगलोर स्थित है। आप यहां दिसंबर से फरवरी के बीच आ सकते हैं।

अंडमान निकोबार-
हैवलॉक आईलैंड सफेद बालू के बीचों वाला खूबसूरत जगह है जो रिच कोरल रीफ और ग्रीन फॉरेस्ट से घिरा है। करीब 113 स्क्वॉयर किलोमीटर एरिया में फैला यह अंडमान ग्रुप में एक सबसे अधिक आबादी वाला आईलैंड भी है। पोर्ट ब्लेयर से इसकी दूरी करीब 39 किलोमीटर है। पोर्ट ब्लेयर से सरकारी या प्राइवेट फेरी या फिर हेलिकॉप्टर के जरिए आईलैंड पर पहुंचा जा सकता है। ये  जगह स्कूबा डाइविंग, अंडर सी वाक, स्नोर्कलिंग, स्विमिंग, सनबाथिंग, एलिफैंट राइड, ट्रेकिंग, गेम फिशिंग के लिए जानी जाती है। वहीं हैवलॉक आईलैंड पर स्थित राधानगर बीच को 2004 में टाइम मैगजीन के सर्वे में बेस्ट बीच इन एशिया बताया गया था। वहीं 37 स्क्वॉयर किलोमीटर में फैला छोटा, लेकिन खूबसूरत आईलैंड है नील। यह अंडमान आईलैंड्स से दक्षिण में स्थित है। कोरल रीफ और बेहतरीन बायोडायवर्सिटी की वजह से यह भी अंडमान के हॉट टूरिस्ट स्पॉट में शामिल है। आईलैंड को करीब दो घंटे में पैदल भी घूमा जा सकता है। पोर्ट ब्लेयर से स्पीड बोट के जरिए आईलैंड पर पहुंचा जा सकता है। यहां आने का सही समय है अक्टूबर से अप्रैल या दिसंबर से मई। जानकारों का मानना है इस दौरान समुद्र काफी शांत होता है।

पुडुचेरी-
भारत के सबसे अच्छे स्कूबा डाइविंग स्पॉट्स में से एक है। इसके फेमस होने का कारण है समुद्र की गहराई, जो 5 मीटर से 23 मीटर तक गहरी है। जिससे खूबसूरत साइट्स का आनंद लेने के साथ ही शुरुआती और विशेषज्ञ दोनों को सक्षम बनाता है। यहां आने का सबसे उचित समय मार्च से अक्टूबर के बीच का है, क्योंकि इस समय समुद्र का पानी शांत और ठंडा रहता है।

लक्षद्वीप-
लक्षद्वीप अंडरवाटर एडवेंचर के लिए एक बेहतर ऑप्शन माना जाता है। यहां डाइविंग के लिए शानदार साइट्स मौजूद हैं। जिनमें अगाती द्वीप से पास स्थित जैपनीज गार्डन ज्यादा प्रसिद्ध है। खूबसूरत समुद्री वनस्पति से भरी यह जगह बहुत हद तक जापानी गार्डन की तरह लगती है। इसलिए इसका नाम जैपनीज गार्डन पड़ा। यहां आप 18 मीटर से लेकर 20 मीटर तक अंडर वाटर डाइविंग का रोमांचक आनंद ले सकते हैं। यहां आने का सबसे सही समय अक्टूबर से लेकर अप्रैल है। यहां पहुंचने का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा अगाती स्थित है।

केरला-
कोवलम केरल के तिरुवनंतपुरम से लगभग 16 किमी की दूरी पर स्थित एक समुद्र तट क्षेत्र है। जो धीरे-धीरे स्कूबा डाइविंग के लिए फेमस और विकसित हो रहा है। यहां पारंपरिक स्कूबा गियर का उपयोग करने के बजाय, कंपनी ‘बांड’ पनडुब्बी का उपयोग होता है। जो मूल रूप से एक पानी के नीचे का स्कूटर है। डाइविंग का लुफ्त उठाने के लिए दिसंबर से जनवरी का समय यहां घूमने आने के लिए सबसे सही माना जाता है।

गोवा- 
अपने समुद्री तटों के लिए ही नहीं बल्कि स्कूबा डाइविंग साइट्स के लिए भी जाना जाता है। यहां का ग्रैंड आईलैड अंडर वाटर एडवेंचर के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। यहां आप अंडरवाटर एक्टिविटी का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। अगर आप समुद्र की अनंत गहराई में अपनी सीमाएं बढ़ाना चाहते हैं तो ग्रैंड द्वीप आपके लिए एक आदर्श विकल्प है। यह जगह स्कूबा डाइवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं। बता दें कि यहां कभी कोई ब्रिटिश जहाज डूब गया था, जिसके पुराने अवशेष आज भी समुद्र की नीचे धंसे हुए हैं, जो अब यहां के समुद्री वनस्पतियों और जीवों का घर बन चुके हैं। आप यहां नवंबर से लेकर मार्च के बीच किसी भी समय आ सकते हैं।

खास टिप्स-
. एडवेंचर स्पोर्ट के लिए मेंटली प्रिपेयर रहें।
. तैराकी की कुछ दिन ट्रेनिंग ले लें।
. ध्यान रखें कि आप जिस टूर कंपनी के साथ जा रहे हैं, वह लाइसेंस्ड हो।
. आपका गाइड पूरी तरह योग्य हो।
. मौसम ठीक न हो, तो किसी भी तरह का एडवेंचर से बचे।
. कभी भी अकेले स्कूबा डाइविंग करने ना जाएं, ग्रुप में जाएं।
. स्कूबा डाइविंग में जाने से पहले हेल्थ का चेकअप करवा लें। अगर बीपी, शुगर वगैरह की प्रॉब्लम हो तो नॉर्मल होने का वेट करें।
. अपने साथ एक फर्स्ट एड बॉक्स रखें।
. एडवेंचर ट्रिप में सामान कम से कम रखें, इससे असुविधा से बचे रहेंगे।
. स्कूबा डाइविंग के लिए किसी एक्सपर्ट का मार्गदर्शन लें।

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें