गैजेट्स डेस्क: फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्ट्राग्राम या अन्य फोटो शेयरिंग ऐप जहां आप तस्वीरें और प्रोफाइल अपलोड करने का काम जाता करते हैं। इसके साथ आप ये भी देखते हैं आपकी शेयर की गई फोटो पर कितने लाइक और कमेंट आए है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं। जिसमें आपको बताया जाएगा कि किस तरह अपने तस्वीरों को बेहतर बनाए जिससे अापकी तस्वीर पर ज्यादा से ज्यादा लाइक मिल सके।
सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले लोगों में व्हाट्सएप और फेसबुक की प्रोफाइल पिक्चर ( DP) को लेकर गजब का क्रेज रहता है। एक डीपी को लंबे समय तक लगाकर रखना यंगस्टर को पसंद नहीं होता। वे समय-समय पर डीपी बदलते रहते हैं। डीपी बदलने के बाद वे अपने दोस्तों से अच्छे कमेंट्स भी एक्सपेक्ट भी करते हैं। ऐसे में ये टिप्स काम आ सकती हैं।
टिप्स-1
सभी फोटोग्राफर, स्टडी और सर्वे इस बात को मानते हैं कि डीपी में सबसे जरूरी फेस होता है। इसलिए डीपी के लिए फोटो सिलेक्ट करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि फेस फ्रेम में फिट हो रहा है या नहीं। इसका भी ध्यान रखें कि जैसा रियल लाइफ में फेस दिखता है वेसा ही फोटो में दिखाई दे। डीपी के लिए सिर से शॉल्डर तक की लेंथ की फोटो की सही होती है। डीपी की फोटो कमर तक ही हो ये ध्यान रखें।
सभी फोटोग्राफर, स्टडी और सर्वे इस बात को मानते हैं कि डीपी में सबसे जरूरी फेस होता है। इसलिए डीपी के लिए फोटो सिलेक्ट करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि फेस फ्रेम में फिट हो रहा है या नहीं। इसका भी ध्यान रखें कि जैसा रियल लाइफ में फेस दिखता है वेसा ही फोटो में दिखाई दे। डीपी के लिए सिर से शॉल्डर तक की लेंथ की फोटो की सही होती है। डीपी की फोटो कमर तक ही हो ये ध्यान रखें।
टिप्स 2
फोटो की क्वालिटी बेहतर हो, कभी भी ब्लर, डार्क, लो रेज इमेजेस को प्रोफाइल पिक्चर न बनाएं। अगर ऐसी किसी फोटो को मजबूरी में डीपी बना रहे हैं तो उसमे फिल्टर का यूज जरूर करें। ज्यादा से ज्यादा एडिटिंग से बचे और अगर आप स्वीट सेल्फी जैसे ऐप यूज कर रहे हैं तो उसमें कई फीचर पर ध्यान दे। क्योंकि आपकी फोटो का रियल लुक खत्म सा हो जाता है।
टिप्स 3
DP के लिए स्माइल करती हुई फोटो बेस्ट होती है। ऐसा फोटो जिसमें स्माइल करते हुए टीथ भी दिखाई दे रहे हैं तो उसे बेस्ट डिस्प्ले पिक्चर माना जाता है। सर्वे के अनुसार स्माइल और विजिबल टीथ के साथ दिखना वाली डीपी सबसे ज्यादा पसंद की जाती है।
टिप्स 4
कमर्शियल प्रोट्रेट फोटोग्राफर Scott R. Kline बताते हैं कि डीपी के लिए फोटो को क्लिक करवाते वक्त ये ध्यान रखें कि फोटो के पीछे का बैकग्राउंड कलर अच्छा हो। ब्लैक और व्हाइट बैकग्राउंड कलर में अच्छे फोटोज आते हैं। फोटो के पीछे आने वाले लिखे हुए वर्ड, जियोमेट्रिक शेप और लाइंस जैसे बैकग्राउंड को अवॉइड करें।
टिप्स 5
बाकी तो लास्ट में ये ही कहना चाहेंगे कि अगर फ्रेंड लिस्ट लंबी-चौड़ी है तो लाइक-कमेंट ज्यादा आने से कोई रोक सकता। बाकी आजकल फेसबुक ने अपनी फोटो पर सिक्योरटी फीचर भी लॉन्च कर दिया। जिसके इस्तेमाल से कोई आपकी फोटो सेव भी नहीं कर सकते।
अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:
- OMG: इन दो बहनों ने शुरू किया ‘ताजी हवा’ बेचने का स्टार्टअप, जानिए कितनी है कीमत
- 20 साल के बेटे ने किया मां का बलात्कार, पापा को बताने पर दी जान से मारने की धमकी
- हनीप्रीत मिली, 3 राज्यों की पुलिस जिसे ढूढ़ नहीं पाई वो काम एक रिपोर्टर ने कर दिखाया
- रणवीर सिंह का ऐसा खौफनाक रूप आपने कभी नहीं देखा हो, देखिए तस्वीरें
- मोदीभक्त यूपी में तैयार करेंगे नरेंद्र मोदी का भव्य मंदिर, जानिए क्या-क्या होगा खास
- 38 दिन बाद बलात्कारी बाबा की बेटी गिरफ्तार, हनीप्रीत ने किए ये 10 खुलासे
- चलती ट्रेन में लड़की को देख गंदी हरकतों पर उतरा ये शख्स, देखिए Video
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)