आज 1 फरवरी से बदल रहे हैं ये 4 नियम, जानें आपकी जेब पर कैसा होगा असर?

110

1 फरवरी 2025 से भारत में कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू हो रहे हैं, जो आपकी दैनिक जीवन और वित्तीय लेनदेन को प्रभावित कर सकते हैं।  इनमें एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम, यूपीआई ट्रांजैक्शन, कार की कीमतें और बैंकिंग सेवाओं से जुड़े नियम शामिल हैं। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में विस्तार से…

1. बैंकिंग नियमों में बदलाव:

न्यूनतम बैलेंस की सीमा में वृद्धि: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में बचत खाते के लिए न्यूनतम बैलेंस की सीमा 3,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दी गई है। इसी तरह, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में यह सीमा 1,000 रुपये से बढ़ाकर 3,500 रुपये और केनरा बैंक में 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दी गई है। यदि खाताधारक इस न्यूनतम बैलेंस को बनाए नहीं रखते हैं, तो उन्हें जुर्माना भरना पड़ सकता है।

एटीएम से नकदी निकासी शुल्क में वृद्धि: अब प्रत्येक बैंक के एटीएम से महीने में केवल 3 बार मुफ्त नकदी निकासी की जा सकती है। इसके बाद, प्रत्येक लेनदेन पर 25 रुपये का शुल्क लगेगा, जो पहले 20 रुपये था। अन्य बैंकों के एटीएम से नकदी निकालने पर यह शुल्क 30 रुपये होगा।

ये भी पढ़ें: UPI Rules: 1 फरवरी से UPI से नहीं होगी पेमेंट, ऐसे बदले अपनी यूपीआई ट्रांजैक्शन आईडी?

2. यूपीआई लेनदेन के नए नियम: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई लेनदेन के लिए नए नियम लागू किए हैं। अब ट्रांजेक्शन आईडी में केवल अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर (अक्षर और अंक) ही मान्य होंगे। यदि आईडी में विशेष कैरेक्टर (जैसे @, #, $) शामिल हैं, तो लेनदेन असफल हो सकता है।

पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

3. एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव: 1 फरवरी से 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की कटौती की गई है। हालांकि, 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: इकोनॉमिक सर्वे 2025 की 6 बड़ी बातें, जो बजट से पहले आपको जाननी चाहिए?

4. मारुति सुजुकी कारों की कीमतों में वृद्धि: मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो 1 फरवरी 2025 से लागू होगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।