जम्मू कश्मीर के 35 इलाकों में ढील, 50 हजार लैंडलाइन सेवाएं बहाल

0
472

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार कुछ इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल की गई है। केंद्र सरकार ने जिन इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल की गई है उनमें जम्मू, रियासी, सांबा, कठुआ और उधमपुर जैसे इलाके शामिल हैं। साथ ही कश्मीर घाटी के 50 हजार लैंडलाइन कनेक्शन भी शुरू किया गया है।

प्रधान सचिव रोहित कंसल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे हैं। घाटी के 35 इलाकों में ढील दी गई। सार्वजनिक परिवहन सेवा भी शुरू कर दी गई है। श्रीनगर के कई इलाकों में टेलीफोन सेवा बहाल किया जा चुका है। प्रधान सचिव ने बताया कि कश्मीर के 96 में से 17 टेलीफोन एक्सचेंज चालू हो गए हैं। घाटी में कई दिनों से बंद स्कूल अब सोमवार से खुल जाएंगे।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाला अनुच्छेद 370 मोदी सरकार की ओर से हटाने के मद्देनजर घाटी में धारा 144 लागू कर दिया गया था। जिसके कारण पिछले 12 दिनों से घाटी मे संचार सेवाओं को ठप करने के साथ स्कूल-कॉलेज भी बंद थे। जैसे-जैसे हालात ठीक हो रहे हैं, वैसे ही सख्ती में ढील दी जा रही है।

16 अगस्त को जम्मू कश्मीर प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से कहा था कि अब स्थिति शांतिपूर्ण हैं। घाटी के ज्यादातर हिस्सों में लोगों की आवाजाही पर पाबंदियों में भी ढील दी गयी है। अभी तक स्थिति शांतिपूर्ण है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों की तैनाती पहले की तरह ही है। लोगों को शहर के आसपास और अन्य शहरों में आवाजाही की इजाजत दी गई है।

ये भी पढ़ें:
अपनी क्यूटनेस से ‘पीछे तो देखो’ बोल कर ये बच्चा अंबानी से भी आगे निकल गया!
बुजुर्गों ने दी नाबालिग लड़की को शारीरिक प्रताड़ना, पूरा गांव बना मूक गवाह, जानिए क्या है मामला?

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं