20 साल बाद, फिर पर्दे पर रिलीज होगी सुपरहिट फिल्म ‘टाइटैनिक’ देखें ट्रेलर

585

मुम्बई: हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म टाइटैनिक का 20 साल बाद एकबार फिर पर्दे पर आने को तैयार है। सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म में लियोनार्डो डि कैप्रियो और केट विंसलेट ने ‘जैक’ और ‘रोज’ की जोड़ी से दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म में इन दोनों की केमिस्ट्री और रोमांस को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं।

अब आपके लिए एक खुशखबरी ये है कि ये फिल्म अगले महीने 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म मेकर्स ने इसका ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। जो अब सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो चुका है। हर कोई इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहा है।

आपको बता दें भारतीय फैंस को इस फिल्म के लिए थोड़ी सी निराशा हो सकती है। क्योंकि ये फिल्म अमेरिका में रिलीज होगी ना कि भारत में। फिलहाल भारत में रिलीज होने की अभी कोई खबर नहीं है लेकिन आप निराश ना हो आप इस फिल्म को ऑनलाइन देख सकते हैं।

gallery-1489658125-rexfeatures-5886183bb

वहीं मेकर्स ने फिल्म से जुड़ी एक और जानकारी दी है, उनका कहना है इसबार टाइटैनिक 2D और 3D दोनों वर्जन में दिखाई जाएगी। फिल्म का ट्रेलर शुरू होने से पहले निर्देशक जेम्स कैमरून इस बारें में जानकारी देते है कि फिल्म टाइटैनिक अब पहले से बेहतर और रोचक है।

gallery-1489598933-1

उम्मीद है दर्शकों को फिर से पसंद आएगी। गौरतलब है कि साल 1997 में बनीं टाइटैनिक सर्वाधिक कमाई करने फिल्म बनीं थी। जिसका रिकॉर्ड अभी भी बरकरार है। फिलहाल आप ये ट्रेलर देखें और कमेंटबॉक्स में कमेंट कर बताए कैसी लगी।

gallery-1489659842-rexfeatures-5886183bz

देखें ट्रेलर: