2 चिटफंड कंपनियों ने उड़ाए 2 करोड़ रूपये, जानिए क्या है पूरा मामला

0
422

भोपाल: लालच देकर दो चिटफंड कंपनियो ने 2 करोड़ रुपए धोखाधड़ी की। ये कम्पनियां ग्लेरिया प्रॉपर्टी और रिलायबल के नाम से चल रही थी। इन्होंने 355 लोगों से ठगी की। दोनों ही केस में चिटफण्ड कंपनी के 19 लोगो के खिलाफ नामजद कार्यवाई की।

लोगो को पैसा डबल कर लौटाने का प्रलोभन देने वाले कंपनी के कर्ताधर्ता एफआईआर दर्ज होने से पहले ही फरार हो गये। ईओडब्ल्यू एसपी राजेश रघुवंशी को धोखाधड़ी के शिकार लोगों ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी, जिसमे जाँच के बाद केस दर्ज किया एसपी ने कहा आरोपियो को गिरफ्तार किया जायेगा।

1 करोड़ 69 लाख लेकर भागी कम्पनी 
चिटफण्ड कम्पनी रिलायबल मेगा प्रोडक्ट लिमिटेड एवम् रिलायबल मेगा इन्फ्रा प्रोजेक्ट व् रिलायबल लेंड ऑनर एवम् डेवलपर्स ने फ्रीगंज में ऑफिस खोलकर साल 2012 से 2018 के बीच लोगो से 1 करोड़ 69 लाख 40 हजार की धोखाधडी की। सैकड़ों लोगों को पैसा डबल करने का प्रलोभन देकर कंपनी ने ठगी की और फिर उज्जैन से कंपनी का ऑफिस बंद कर भाग गए।

एएसआई अशोक राव ने बताया तराना के गोपाली गांव निवासी जीवनसिंह समेत 205 लोगों की शिकायत पर कंपनी के देवेन्द्र कुमार ,मधुसूदन ,संतोषसिंह ,भगवतीबाई ,जितेंद्रसिंह ,रोहित ,ललित निवासी सभी मक्सी व् संतोष कुंथबरे निवासी अहमदनगर महाराष्ट् विजेंद्र सोलंकी ग्राम बोडानी ,श्यामगिरी बेरागी निवासी बोडानी ,विजयसिंह माँगलिया इंदौर के खिलाफ धोखाधडी कीे धारा में केस दर्ज किया।

150 लोगों से 25 लाख की धोखाधड़ी 
गलेरिया प्रोपर्टी इंडिया ने भी इसी तरह रुपये दोगुना करने का लालच देकर 150 ग्रामीणों लोगो से 25 लाख की धोखाधड़ी की।एसआई अनिल शुक्ला ने बताया ग्राम पलसोडा निवासी हीरालाल की शिकायत पर धर्मेन्द्र सिंह ,संतोष ,घनश्याम ,जालमसिंह निवासी ,महेश शर्मा खरेट ,राजू उर्फ़ राधेश्याम सुराखेड़ी ,जितेंद्र जोशी ग्राम बमनापति,विक्रम राठौर निवासी घोड़ावन उज्जैन के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धारा में केस दर्ज किया आरोपी लोगों से पैसे लेकर फरार हो गए एवम् स्वयं के नाम पर कई जगह संपत्ति खरीद ली।

रिपोर्टर सिद्धनाथ जादव

ये भी पढ़ें:

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं