Home भारत सावधान: कफ सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत, क्या आपके घर...

सावधान: कफ सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत, क्या आपके घर में भी है ये दवा ?

0
1090

भारत में बनी कफ सिरप (cough syrup) के कथित रूप से सेवन की वजह से 18 बच्चों की मौत हो गई। ऐसा दावा किया है उज्बेकिस्तान (uzbekistan) ने। उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मरने वाले 18 बच्चों ने कफ सिरप Doc-1 Max का सेवन किया था।

यह दवा उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा की Marion Biotech कंपनी द्वारा बनाई जाती है। वहीं भारत ने उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत को नोएडा स्थित दवा निर्माता की सिरप से जोड़ने के दावे के बाद जांच शुरू कर दी है।

उज्बेकिस्तान के मंत्रालय ने कहा कि सिरप के एक बैच के लैब टेस्ट में ethylene glycol मिला है, जो कि एक जहरीला पदार्थ है। बयान में यह भी कहा गया है कि बच्चों को बिना डॉक्टर की सलाह के घर पर ही यह सिरप दी गई थी। यह सिरप बच्चों के माता-पिता ने या फार्मासिस्ट की सलाह पर दी गई। इसके साथ ही बच्चों के लिए इसकी मानक खुराक से ज्यादा खुराक दी गई है।

ये भी पढ़ें: Year Ender 2022: भारत में इस साल खूब चर्चा में रहीं ये टॉप-9 कॉन्ट्रोवर्सी

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक यह सिरप सर्दी और फ्लू के लक्षणों के इलाज के लिए दी जाती है। बयान में कहा गया है कि 18 बच्चों की मौत के बाद देश की सभी फार्मेसियों से Doc-1 Max टैबलेट और सिरप हटा लिए गए हैं। इसके साथ ही सात कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है क्योंकि वे समय पर स्थिति को नहीं संभाल पाए और जरूरी कदम उठाने में नाकाम रहे।

ये भी पढ़ें: Year Ender 2022: विश्वभर में सुर्खियां बनीं ये 5 बड़ी खबरें…

अधिकारियों ने बताया कि सेंट्रल ड्रग्स रेगुलेटरी टीम ने उत्तर प्रदेश ड्रग्स लाइसेंसिंग अथॉरिटी से संपर्क किया है, ताकि दवा कंपनी के खिलाफ जांच शुरू की जा सके। यह भी पता चला है कि केंद्र और राज्य की ड्रग्स रेगुलेटरी टीमें ज्वाइंट इंक्वायरी करेंगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।