महाराष्ट्र के धुले जिले के वहाड़ी में शनिवार सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट होने से पांच लोग घायल हो गए हैं। इस घटना में कई लोगों के मरने की भी खबर आ रही है। 12 लोगों की मौत और 52 लोगों को गंभीर से रूप से घायल बताया जा रहा है।
ये घटना उस समय हुई जब केमिकल फैक्ट्री में लगे बॉयलर में अचानक धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि इसकी गूंज वहां से दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।
मिली जानकारी के अनुसार विस्फोट के समय इस फैक्ट्री में करीब 100 मजदूर काम कर रहे थे। घटना के तुरंत बाद पुलिस और अन्य अधिकारी वहां पहुंचे और घायलों को वहां से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। घायलों में कई मजदूरों की हालत काफी नाजुक बतायी जा रही है।
इससे पहले, गुजरात में शनिवार सुबह सूरत के पांडेसारा में स्थित एक कपड़े की फैक्ट्री में आग लग गयी थी। आग की सूचना मिलते ही 18 दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी गयी थी, हालांकि अभी इस घटना में किसी के घायल होने की भी कोई सूचना नहीं मिली है और आग लगने के कारण का भी अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।
15 people injured in an explosion in a chemical factory in Dhule,Maharashtra. More details awaited. pic.twitter.com/8ERgf5kyXv
— ANI (@ANI) August 31, 2019