केमिकल फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 12 की मौत 52 घायल

0
539

महाराष्ट्र के धुले जिले के वहाड़ी में शनिवार सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट होने से पांच लोग घायल हो गए हैं। इस घटना में कई लोगों के मरने की भी खबर आ रही है। 12 लोगों की मौत और 52 लोगों को गंभीर से रूप से घायल बताया जा रहा है।

ये घटना उस समय हुई जब केमिकल फैक्ट्री में लगे बॉयलर में अचानक धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि इसकी गूंज वहां से दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।

मिली जानकारी के अनुसार विस्फोट के समय इस फैक्ट्री में करीब 100 मजदूर काम कर रहे थे। घटना के तुरंत बाद पुलिस और अन्य अधिकारी वहां पहुंचे और घायलों को वहां से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। घायलों में कई मजदूरों की हालत काफी नाजुक बतायी जा रही है।

इससे पहले, गुजरात में शनिवार सुबह सूरत के पांडेसारा में स्थित एक कपड़े की फैक्ट्री में आग लग गयी थी। आग की सूचना मिलते ही 18 दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी गयी थी, हालांकि अभी इस घटना में किसी के घायल होने की भी कोई सूचना नहीं मिली है और आग लगने के कारण का भी अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..