सफेद बालों की समस्या को जड़ से काला करेंगे ये 11 देसी नुस्खे

0
1308

लाइफस्टाइल डेस्क: कम उम्र में या समय से पहले सफेद होने वाले बालों से आप भी परेशान है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। जी नहीं, हम आपको बाजार में उपलब्ध मंहगे प्रोडक्ट्स के बारें में नहीं बल्कि आपके किचन में रखी चीजों के बारें में बताएंगे जो आपके सफेद होते बालों को फिर से काला करने में मदद करेगी।

आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल करें उसे पहले बता दें कि आपको इसके लिए धैर्य रखना होगा, क्योंकि इनका असर धीरे-धीरे आपके बालों पर दिखना शुरू होगा। अगर आप सोचते हैं महीने, 6 महीने में ये असरदार साबित होंगे तो आप भूल जाइए लेकिन हां आपको थोड़ा-थोड़ा असर जरूर नजर आएगा। तो चलिए आपको बताते है…

आंवला का तेल-
आंवला बालों और आंखों के लिए बेहद ही कारगर है। आंवले के कुछ टुकड़ों को नारियल या सरसों के तेल में तब तक उबालें जब तक यह काला न हो जाए तथा बालों में इस तेल से मालिश करें। इस प्रकार आप नेचुरल बालों को सफेद होने से रोक सकते हैं। इसका इस्तेमाल लगातार करें।

लौंग का तेल-
लौंग का तेल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसे थोड़ा-थोड़ा हर दूसरे दिन अपने बालों में सोने से पहले लगाएं और सुबह नहाते वक्त बालों को धो लें। सफेद बालों की समस्या से निपटने के लिए लौंग का तेल अच्छा विकल्प है।

नीम का तेल-
नीम का तेल भी बालों को सफेद होने से रोकता है। नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो बालों की सभी समस्याओं को  दूर करता है। इसका लेप नहाने से पहले अपने बालों में लगाएं और कुछ देर के बाद इसे धो लें।

अदरक का रस-
अदरक और शहद के मिश्रण से दिन-प्रतिदिन सफेद होते बालों को रोका जा सकता है। पिसी हुई अदरक और एक चम्मच शहद रोजाना सुबह या शाम को लेने से बालों को सफेद होने से रोका जा सकता है।

कड़ी पत्ते-
कड़ी पत्ते को नारियल या सरसों के तेल में तब तक उबालें जब तक ये काले न हो जाएं। इसे अपने सिर की त्वचा पर में लगाएं। यह बाल गिरने की समस्या के लिए एक उपचार की तरह है। कड़ी पत्ते को दही या छाछ के साथ भी उपयोग में लाया जा सकता है। ये आपके बालों में टॉनिक की तरह काम करेगा।

काली मिर्च-
आप सोचेंगे काली मिर्च का बालों में क्या काम तो जान लीजिए ये मसालें सब्जियों का ही स्वाद नहीं बढ़ाते बल्कि बालों के लिए फायदेमंद साबित होते हैं। 1 ग्राम काली मिर्च और आधा कप दही के मिश्रण से सिर की त्वचा की मालिश करने से भी सफ़ेद बालों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। इस मिश्रण में नीबू का रस भी मिलाया जा सकता है।

काली चाय-
एक कप स्ट्रांग काली चाय लें तथा उसमें एक चम्मच नमक मिलाएं। इससे अपने सिर की त्वचा की मालिश करें तथा एक घंटे बाद धो डालें। सफ़ेद बालों की समस्या को दूर करने के लिए इस उपचार का नियमित तौर पर उपयोग करें।

प्याज का रस-
प्याज का रस बालों को समय पूर्व सफ़ेद होने से रोकता है और साथ-साथ बाल झड़ने और गंजेपन की समस्या से भी लड़ने में सहायक होता है। इसे सप्ताह में 2-3 बार यूज करना चाहिए।

मेहंदी के पत्ते-
एक कप पानी में कपूर और मेहंदी के पत्ते बराबर मात्रा में लें। इन्हें भिगोएं और छान लें तथा इस  तरल पदार्थ का उपयोग बालों को कलर करने के लिए करें। मेंहदी का तेल सीधे बालों पर भी लगाया जा सकता है।

एलोवेरा-
एलोवेरा जेल सफेद बालों को रोकने में बेहद ही सहायक है। समय से पहले बालों के सफ़ेद होने की समस्या को दूर करने के लिए सप्ताह में 2 बार नहाने से पहले इसे बालों में लगाएं।

सरसों का तेल-
250 ग्राम सरसों का तेल लें और इसमें 60 ग्राम हिना (मेहंदी) मिलाकर तब तक उबालें जब तक कि ये  सरसों के तेल में पूरी तरह जल न जाए। काले और चमकदार बालों के लिए इस मिश्रण को नियमित रूप में अपने बालों में लगाएं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं