मोदी सरकार के 100 दिन: इन 6 फैसलों को दशकों तक याद किया जाएगा

0
770

मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन शनिवार को पूरे कर लिए हैं। भारी बहुमत से सत्ता वापसी करने वाली मोदी 2.0 सरकार को आंकने के लिए यूं तो 100 दिन काफी नहीं है लेकिन इस दौरान सरकार ने जो रफ्तार दिखाई है, उस पर विश्वास भी नहीं होता कि मोदी सरकार ने 100 दिनों में कई नए कीर्तिमान रच दिए।

भले ही इन दिनों मोदी सरकार भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े सवालों पर घिरी हुई लेकिन इसके बावजूद मोदी सरकार के 100 दिनों के भीतर लिए गए ये 6 सुपर काम कई वर्षों तक याद किए जाएंगे। तो चलिए जानते हैं….

तीन तलाक
सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक को अवैध ठहराने के बाद सरकार भारी विरोध में कानून लेकर आयी। जिसमें तीन बार तलाक बोलकर वैवाहिक संबंध खत्‍म करने पर शौहर के लिए 6 महीने की जेल की सजा का प्रावधान भी किया गया।

बैंकों का विलय
हाल ही में मोदी सरकार ने 10 सरकारी बैंकों का विलय कर 4 बड़े बैंक बनाने का एलान किया है। इसके बाद देश में सरकारी बैंकों की संख्या घटकर 12 रह जाएगी। इसके अलावा लोन को रेपो दर से जोड़कर लोगों को सस्ते कर्ज का रास्ता भी खोल दिया गया है।

धारा 370
मोदी सरकार को जनता ने जिस काम के लिए चुना वह वादा पूरा कर दिखाया। दरअसल सरकार ने इन 100 दिनों के अंदर जम्‍मू कश्‍मीर पर ऐतिहासिक फैसला लिया। जोकि दशकों तक याद रखा जाएगा। सरकार ने राज्‍य को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्‍छेद 370 के कई अहम प्रावधानों को समाप्‍त करते हुए इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख में बांट दिया।

आतंकवाद रोधी कानून (यूएपीए)
सरकार को देश में आतंकवाद के खिलाफ नया कानून लाने में भी मदद मिली, जब गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम संशोधन विधेयक (यूएपीए), 2019 संसद के दोनों सदनों से पारित हो गया। आतंकवाद के खिलाफ यह कानून राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को पहले के मुकाबले अधिक अधिकार देता है। जांच एजेंसी को जहां आतंकवाद के खिलाफ जांच के दौरान संदिग्‍ध व्‍यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने के लिए संबंधित राज्‍य की पुलिस से अनुमति लेनी होती थी, वहीं अब इसकी आवश्‍यकता नहीं रह गई है।

जलशक्ति मंत्रालय
पेयजल संकट की गंभीरता समझते हुए मोदी सरकार ने अलग से जलशक्ति मंत्रालय बनाया है। जिसका उद्देश्य जल प्रबंधन करना है और गांवों तक पानी पहुंचना है।

नया मोटर व्हीकल एक्ट-
1 सितंबर से तीन राज्यों को छोड़कर देशभर में लागू हुआ मोटर व्हीकल एक्ट सुर्खियों में है। पिछले दिनों इस एक्ट के लागू होते ही कई लोगों के भारी चालान काटे गए। नए मोटर एक्ट में यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर भारी जुर्माने के साथ सजा का भी प्रावधान किया गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..