क्या रिश्ता है लॉरेंस का अनमोल बिश्नोई से? NIA ने बताया नया अंडरवर्ल्ड गैंग, जानें पूरा मामला?

ये गैंग पंजाब, हरियाणा,गुजरात, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में फैला हुआ है।

0
120

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (lawrence bishnoi) के भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने  ‘मोस्ट वांटेड’ सूची में शामिल कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपए का  ईनाम घोषित किया है। जानकारी के अनुसार अनमोल बिश्नोई  कनाडा और अमेरिका से अपने गैंग बढ़ा रहा है।

बताया जा रहा है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्धीकी पर 12 अक्टूबर को हुए हमले और अप्रैल में अभिनेता सलमान खान के घर पर हुए हमले की साजिश में भी वो शामिल रहा है। अनमोल का असली नाम भानु है।  पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी अनमोल बिश्नोई का नाम आया था। बताया जाता है कि उसने विदेश में बैठकर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा के साथ  सिद्धू मूसेवाला की हत्या की पूरी प्लानिंग की थी।

अनमोल बिश्नोई जोधपुर जेल में रह चुका है और 7 अक्टूबर 2021 को वह जमानत पर रिहा हुआ था। रिहाई के बाद फर्जी पासपोर्ट पर वह कनाडा भाग गया था। इसी साल अप्रैल महीने में सलमान की बालकनी ओर हुई फायरिंग मामले की जिम्मेदारी भी अनमोल बिश्नोई ने ली थी।

ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले को 1,11,11,111 का इनाम, देखें VIDEO किसने किया ये ऐलान

लॉरेंस नेटवर्क को बताया नया अंडरवर्ल्ड 
एनआईए ने इस पूरे नेटवर्क को नया अंडरवर्ल्ड बताया है। मार्च 2023 में गैंगस्टरों की गतिविधियों के बारे में दायर चार्जशीट में कहा गया है कि “गैंगस्टरों और पीकेई का ये गठजोड़ और गायकों, कबड्डी खिलाड़ियों और वकीलों आदि के साथ उनके संबंध, 1993 के मुंबई धमाकों से पहले के दौर की तर्ज पर काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Hyundai India Share Price: बाजार में लिस्ट होते ही डूबने लगे शेयर, जानिए देश का सबसे बड़ा IPO क्यों हुआ फ्लॉप?


लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

लॉरेंस बिश्नोई का सगा भाई है अनमोल बिश्नोई
अनमोल बिश्नोई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सगा भाई है। उस पर बाबा सिद्दीकी शूटर्स से स्नैपचैट के जरिए संपर्क में रहने और बाबा सिद्दकी और जिशान की फोटो शूटर्स को स्नैपचैट पर भेजकर सुपारी देने का आरोप है। अनमोल बिश्नोई फिलहाल अमेरिका में रहकर लॉरेन्स के गैंग को ऑपरेट कर रहा है। वह गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर गैंग को ऑपरेट कर रहा है।  बता दें कि अनमोल बिश्नोई पर 18 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज है।

ये भी पढ़ें: Cyclone Dana नहीं बल्कि भारत झेल चुका है ये 10 खतरनाक तूफान, पढ़ें विस्तार से

अनमोल के नाम पर 10 लाख रुपए का ईनाम घोषित
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये गैंग पंजाब, हरियाणा,गुजरात, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में फैला हुआ है। इस गिरोह के लोगों के लिए हथियारों का इंतजाम विदेशों से ही किया जाता है। इन हथियारों का इंतजाम ज्यादातर अनमोल, गोल्डी बरार और लॉरेंस के कुछ करीबी सहयोगी करते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ये सारी साजिशें अनमोल कनाडा से ही ऑपरेट करता है और अक्सर अमेरिका जाता रहता है। NIA ने कहा है कि हमने उसे अपनी मोस्ट वांटेड सूची में डाल दिया है और उसके ठिकाने के बारे में जानकारी देने पर 10 लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।