राजस्थान: पांच पाकिस्तानी गिरफ्तार, दो महिलाएं भी शामिल, जांच जारी

0
342
राजस्थान: बाड़मेर से सटी पाकिस्तान की सीमा से पांच संदिग्ध नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह गिरफ्तार हुए इन लोगों में दो महिलाएं और तीन पुरुष हैं। इन सभी को प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने के कारण गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि बाड़मेर जिले के करीब आधा दर्जन से ज्यादा सीमावर्ती थाना क्षेत्र प्रतिबंधित थाना क्षेत्र घोषित किए गए है। इन पकड़े गए लोगों से पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में जुटी हुई है कि यह लोग यहां क्यों पहुंचे और इनको यहां तक कौन लेकर आया है। सुरक्षा एजेंसिंयां इन सभी से पूछताछ में जुट गईं हैं।

गडरा थानाधिकारी करण सिंह चारण ने बताया की रासलानी गांव निवासी गोरधन राम भील से मिलने के लिए पाकिस्तान से चांदू पुत्र थानु भील निवासी हतुंगा सांगड़ पाकिस्तान, धाई पत्नी चांदू निवासी हतुंगा सांगड पाकिस्तान, भगवानदास भील सांगड पाकिस्तान, खोजो पुर्र कायम भील खीपरो सांगड पाकिस्तान हाल निवासी अल्कोसर नगर जोधपुर , नरेश पुत्र खोजो निवासी खीपरो सांगड़ पाकिस्तान हाल निवासी अल्कोसर नगर जोधपुर कुल पांच लोग बिना अनुमति के इस इलाके में आए हैं। जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)