इन तरिकों का इस्तेमाल कर आप भी बन सकते है English के एक्सपर्ट

0
646

इंग्लिश बोलना सबके लिए मुश्किल है चाहें हिन्दी भाषी हो या फिर अन्य भाषा से ताल्लुक रखने वाला। आपने सुना होगा करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान ! बस आपको भी नियमित अभ्यास करना है। तो हो जाए तैयार इन टिप्स को फॉलो करने के लिए और इंग्लिश का एक्सपर्ट बनने का…

ज्यादा से ज्यादा इंग्लिश बोलने की प्रैक्टिस करें
अगर आप जल्दी इंग्लिश बोलना चाहते हैं तो जो भी बोले वो इंगलिश में बोलें। यहां तक कि इंग्लिश में सोचना शुरू कर दें। शुरू में आपसे बोलने में गलतियां होंगी लेकिन इससे घबराएं नहीं। धीरे -धीरे प्रैक्टिस कर आपमें आत्म विश्वास आने लगेगा। इस तरह जल्द ही आपकी ग्रामर में भी पकड़ बनने लगेगी।

टेक्नोलॉजी का करें इस्तेमाल
इंग्लिश सीखने के लिए आप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपका स्मार्टफोन इंग्लिश सीखने के लिए एक परफेक्ट टूल है। इंग्लिश सीखाने वाले कई एप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे जिनसे आप न केवल इंग्लिश की ग्रामर और वोकेबलरी सीख सकते हैं बल्कि प्रैक्टिस के लिए कई टेस्ट भी दे सकते हैं।

इंग्लिश न्यूज बुलेटिन सुनें
इंग्लिश बोलना सीखने का अच्छा तरीका है कि आप इंग्लिश के न्यूज बुलेटिन, इंग्लिश में गाने सुनें। इस तरह आप नए शब्दों को तो सीखेंगे ही वाक्य में किस शब्द पर जोर दिया जा रहा है यह भी सीखेंगे।

जोर-जोर से शब्दों को पढ़ें
इंग्लिश न्यूजपेपर को जोर-जोर से पढ़ें। आप अपनी पसंदीदा टीवी शो के लिए स्क्रिप्ट भी लिख सकते हैं और उस पर अभिनय भी कर सकते हैं। यह इंग्लिश के शब्दों को सही से बोलना सीखने का एक अच्छा तरीका है।

रोजाना एक शब्द सीखें
रोजाना अंग्रेजी का एक शब्द सीखें और अलग-अलग वाक्यों में इसका इस्तेमाल करें। शब्द का तब-तक इस्तेमाल करें जब-तक कि वो आपको याद न हो जाए और रोजाना की बोलचाल की भाषा में इसका इस्तेमाल करें।

इंग्लिश बोलने वाले दोस्त बनाएं
इंग्लिश बोलने वाले और जो इंगलिश सीख रहे हैं उन्हें दोस्त बनाए, उनसे इंग्लिस में बातें करें और नोट्स शेयर करें। जो चीजें आपने सीखीं हैं उन पर बाते करें और अपने आइडियाज को एक दूसरे को दें।

इंग्लिश में करें फन एक्टिविटी
अगर आप इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो अपनी हॉबी से इसकी शुरूआत कर सकते हैं। अगर आपको कुकिंग पसंद हैं तो आप इंग्लिश में कुकिंग कोर्स कर सकते हैं। इस तरह आप बोलचाल में इंग्लिश का इस्तेमाल करेंगे और एंजॉय करने के साथ-साथ आपको एक सकारात्मक अनुभव भी मिलेगा।

डिक्शनरी का करें इस्तेमाल
आजकल कई तरह की ऑनलाइन डिक्शनरी आपको मिल जाएगी जिसमें शब्द का ऑडियो भी उदाहरण मौजूद होता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आप इन टूल्स के कहीं ज्यादा आदी न बन जाएं।