Champions Trophy: क्रिकेटप्रेमियों के लिए बुरी खबर, रद्द हो सकता है भारत-पाकिस्तान मैच

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को 2 बार हरा चुका है, जबकि 1 मैच में उसे जीत मिली है।

0
828

नई दिल्ली: रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच का फैंस को काफी इंतजार है लेकिन खेल के मैदान से खबर आई है कि शायद ये मैच रद्द हो जाए। दरअसल, मौसम विभाग का भी मानना है कि रविवार को बारिश कल के मैच में खलल डाल सकती है। इस मैच का इंतजार दोनों मुल्कों के फैंस को बेसब्री से है लेकिन अगर इसके चलते मैच के ओवरों में कटौती भी हुई तो इस मुकाबले का रोमांच जरूर कुछ कम हो सकता है।

बता दें इससे पहले शुक्रवार को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच को बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था। बताते चले कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को 2 बार हरा चुका है, जबकि 1 मैच में उसे जीत मिली है। पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद का कहना है कि उनकी टीम इस बार भी भारत को हराएगी। वहीं दूसरी ओर कोहली एंड कंपनी जीत का इरादा रखकर मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है।

बता दें कि पाकिस्तान सन् 2000, 2004 और 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जरूर पहुंचा लेकिन 2000 में उन्हें न्यूजीलैंड, 2004 में वेस्टइंडीज, जबकि 2009 में फिर से न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि इस टीम के अलावा इंग्लैंड, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे भी इस खिताब को कभी अपने नाम नहीं कर सका है।

पाकिस्तान का ये खिलाड़ी विराट के सामने बड़ी चुनौति

पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, 23 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी फहीम अशरफ टीम इंडिया के लिए चुनौति साबित हो सकते है। शनिवार को बांग्लादेश ने अभ्यास मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दीं और 341 रनों का लक्ष्य दे डाला। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम लड़खड़ाने लगी और उसके 8 विकेट गिर गए। लेकिन फहीम अशरफ ने 30 गेंदों 4 चौकों और 4 छक्कों मारकर 64 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत दिला दी। उनकी इस पारी के दौरान हसन अली ने भी 15 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 27 रनों की पारी खेली।

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, आर आश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, दिनेश कार्तिक।

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान), अजहर अली, अहमद शहजाद, मोहम्मद हफीज, बाबर आजम, शोएब मलिक, हैरिस सोहेल/उमर अमीन , फकहार जमां, इमाद वसीम, हसन अली, फहीम अशरफ, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, जुनैद खान और शादाब खान।

इन खबरों को भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)