‘जग्‍गा जासूस’ का पहला सॉन्‍ग, दिल वाकई ‘उल्‍लू का पट्ठा’ है…

ये फिल्म 14 जुलाई को रिलीज हो रही है।

0
678

मुम्बई: कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर की फिल्‍म ‘जग्‍गा जासूस’ का पहला गाना शुक्रवार को रिलीज किया गया। गीत के बोल हैं ‘उल्‍लू का पट्ठा’ और इस गाने में दोनों एक्‍स लवर्स जबरदस्‍त क्‍यूट लग रहे हैं। ट्रेलर की तरह ही यह गाना भी कभी कंफ्यूज करता है तो कभी दिल बहलाता है। गाने में रणबीर और कटरीना कभी भरे बाजार में तो कभी बीच सड़क पर अजीबो-गरीब लेकिन मजेदार डांस करते नजर आ रहे हैं।

गाने को देखकर एक बात साफ हो रही है कि दोनों किसी को ढूंढ़ने के मिशन पर हैं। इनके पास एक तस्‍वीर है, जिसकी तलाश है। इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। गीत को अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने गाया है। संगीत प्रीतम का है। आपको बता दें ये फिल्म 14 जुलाई को रिलीज हो रही है।

इन खबरों को भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)