नई दिल्ली: इन दिनों सुप्रीम कोर्ट में चल रहा तीन तलाक का मामला देश के हर वर्ग के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।इस बीच यूट्यूब चैनल ‘कहानीकार’ ने देश के कुछ गांवों में हिंदुओं में प्रचलित एक से अधिक बार शादी करने की अनोखी प्रथा पर एक शॉर्ट फिल्म जारी की है। ‘दूसरी सुहागरात’ नाम की इस फिल्म में दिखाया गया है कि राजस्थान के एक छोटे से गांव में पति अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी कर लेता है।
‘कहानीकार’ के मुताबिक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के पानी की समस्या का सामना कर रहे गांवों में लोग सिर्फ इसलिए दूसरी शादी करते हैं ताकि उनकी दूसरी पत्नी दूरदराज़ जाकर उनका घर चलाने के लिए पानी लेकर आए। हालांकि, यह प्रथा अब धीरे धीरे खात्मे की ओर है और उन इलाकों में लोग इसे लेकर जागरूक होने लगे हैं।
फिल्म के लेखक नवीन शर्मा का कहना है कि लोगों द्वारा सिर्फ पानी के लिए एक से अधिक बार शादी करने की इस प्रथा के बारे में अधिक से अधिक लोगों को बताने के लिए इस मुद्दे पर फिल्म बनाई गई है। दरअसल, इस फिल्म के माध्यम से उनका मकसद इस समस्या को सरकार की नज़र में लाना है ताकि ऐसे इलाकों में बसने वाले लोगों को इस कुप्रथा के साथ-साथ पानी की समस्या से भी निजात दिलाई जा सके।
ये भी देखें:
अन्य खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)