सोशल मीडिया पर छा गया ‘देसीबीबर’, कोई बड़ा स्टार देख लें तो करेगा सैल्यूट

0
1077

फेसबुक से: बस-ट्रेन, सड़क के किनारे आपने ऐसे कई लोगों को देखा होगा जो गाना गाकर रोजी-रोटी कमाते है। अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (फेसबुक) पर वायरल हो रहा है। अपनी लोकल लैग्वेंज में गाना गाता ये शख्स कई लोगों को हंसाने में कामयाब रहा। देखिए वीडियो में कैसे वह गाना गाते हुए झूम भी रहा है और अपने मुंह से ऐसी आवाज भी निकाल रहा है जो गाने में संगीत का काम कर रहा है।

यह शख्स गाने के साथ मंजीरा भी बजा रहा है। कुछ लोग इस शख्स का वीडियो फेसबुक शेयर करते हुए कह रहे हैं कि यह हमारा देशी जस्टिन बीबर है। जिसे मौके दिए जाएं तो दुनिया तक अपने इस हुनर को पहुंचा पाएंगे। वैसे सोशल यूजर्स की बात माने तो इन गुमनाम लोगों में टैलेंट तो खूब होता है लेकिन इस टैंलेट को परखने वाला कोई नहीं।

अबतक इस वीडियो को एक हजार से ज्यादा देखा जा चुका है। 

 

नीचे दिए लिंक को किल्क कर अन्य खबरें पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)