2 सालों से खाना नहीं कीड़े खा रही है यह लड़की, टिड्डे हैं सबसे फेवरेट

क्रिमिना कहती हैं कि वह नए-नए स्वाद वाले कीड़ों की तलाश में पूरी दुनिया घूमती रहती हैं। इससे उनको यह भी पता लग जाता है कि कीड़ों से बनने वाले व्यंजन कहां-कहां बनाए जाते हैं।

0
785

दुनियाभर में अजीबो-गरीब लोगों की भरमार है। जी हां तभी देखिए रोज एक नया शौकिन खबरों में छाया रहता है। अब सोशल मीडिया पर एक लड़की की तस्वीर वायरल हो रही। बताया जा रहा है यह लड़की अपना पेट भरने के लिए खाना नहीं बल्कि कीड़े खाती है।

दरअसल, बुल्गारिया की रहने वाली क्रिमिना करीब दो साल से कीड़े खा रही है। जानकारों का कहना है क्रिमीना डिस्कवरी चैनल देखकर ऐसा करती थी । लेकिन खुद क्रिमिना का कहना है कि उसे कीड़े लजीज लगते हैं। क्रिमिना का कहना है कि उसे नए-नए वैरायटी के कीड़े बेहद स्वाद लगते हैं जिनके लिए वे पूरी दुनिया में इनको तलाशने निकली हुई है और इसी खोज के साथ ये क्रिमिना को उन जगहों के बारे में भी पता चल जाता है जहां लोग कीड़े खाकर अपना भरण-पोषण कर रहे हैं।

क्रिमीना ने बताया कि ये कीड़े प्रोटीन का सबसे बड़ा स्त्रोत होते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रोटीन का ऐसा स्त्रोत होते हैं जिसमें हार्मोन, एंटीबायोटिक, पेस्टीसाइड नहीं पाए जाते हैं।

ये कीड़ा क्रिमिना को सबसे ज्यादा पसंद

जब क्रिमिना से उनके पसंदीदा कीड़े के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधे टिड्डे का नाम लिया। उनका कहना है कि टिड्डे का स्वाद उसके पैर और पंख तोड़कर और बढ़ जाता है।

विदेशों से मंगवाती हैं कीड़े

इसके अलावा खाने में पड़े कीड़े, भैंस के कीड़े और रेशम के कीड़े उनके मुंह में पानी ला देते हैं। इन कीड़ों को वह यूरोप और थाईलैंड से मंगवाती हैं। क्रिमीना ने बताया कि एक किलो बीफ के मुकाबले एक किलो झींगुर में कई गुना पानी और दूसरी सामाने कम लगती हैं। आपको बता दें कि क्रिमीना इन कीड़ों को खाने से पहले सलाह भी लेती हैं क्योंकि पर्यावरण में कई कीड़े ऐसे पाए जाते हैं जो जहरीले होते हैं।

नीचे दिए लिंक को किल्क कर अन्य खबरें पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)