हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के किसानों ने सिंचाई संकट को लेकर अपना आक्रोश जताया। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले बड़ी संख्या में किसानों ने सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता प्रदीप रूस्तगी को पीले चावल देकर चेतावनी दी और गंग कैनाल व भाखड़ा नहर प्रणाली में सिंचाई के लिए पूरा पानी उपलब्ध कराने की मांग उठाई। किसानों का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा। किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदीप सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में नरमें की फसल बुगाई के चरण में है, जिसके लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की जरूरत है। लेकिन विभाग के अधिकारी शेयर कम होने का हवाला देकर किसानों को पूरा पानी देने में असमर्थता जता रहे हैं। किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होने का खतरा है। सिंह ने आगे कहा कि विभागीय लापरवाही और असंवेदनशीलता के चलते किसानों का धैर्य जवाब दे रहा है। यदि जल्द ही नहरों में पूरा पानी नहीं छोड़ा गया तो किसान सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। किसानों का कहना है कि वे पहले भी कई बार विभाग को ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है। पीले चावल देकर किसानों ने सांकेतिक रूप से यह संदेश दिया कि यदि उनकी आवाज अनसुनी की गई तो वे बड़े आंदोलन की ओर कदम बढ़ाएंगे। इस मौके पर जगमीत सिंह, कश्मीर सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुभाष मक्कासर व अन्य किसान मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।