UAE AI Law: अब UAE में AI से चलेगा कानून! दुनिया इस कारनामे को देखकर हैरान

74

टेक्नोलॉजी की वजह से दुनिया इतनी एडवांस हो गई है कि कोई भी काम चुटकियों में हो जाता है। इसी टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हुए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। एक बड़ा सुधार करते हुए यूएई कैबिनेट ने एक नया एआई बेस्ड रेग्युलेटरी इंटेलिजेंस सिस्टम (UAE AI Law) लॉन्च किया है, जो देश के लिए कानून बनाएगा।

यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह सिस्टम एक बड़ा लॉ सिस्टम बनाने पर काम करेगा और यह यूएई में सभी संघीय और स्थानीय कानूनों को एक साथ लाएगा। उन्होंने कहा कि यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए न्यायिक फैसलों, कार्यकारी प्रक्रियाओं और सार्वजनिक सेवाओं से उनको जोड़ेगा।

यूएई सरकार ने देश की विधायी प्रक्रिया को आधुनिक बनाने के लिए नीति को मंजूरी दी। नया रेग्युलेटरी इंटेलिजेंस ऑफिस यूएई को सर्वश्रेष्ठ नीतियों को अपनाने और अर्थव्यवस्था और समाज पर कानून के रियल टाइम के प्रभाव की निगरानी करने में भी मदद करेगा।

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में इतिहास रचने के करीब पहुंची RCB, जानें कैसे

शेख मोहम्मद ने कहा कि कानून निर्माता एआई की मदद से आसानी और समय पर संशोधन प्रस्तावित कर सकते हैं, क्योंकि कानून में बदलाव का मसौदा तैयार करने में लगने वाला समय बच जाएगा। यूएई के उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस कदम के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘एआई बेस्ड यह नया सिस्टम हमारे कानून बनाने के तरीके को बदल देगा, जिससे प्रक्रिया तेज और अधिक सटीक हो जाएगी।’

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।