वनप्लस जल्द ही भारत में अपना नया कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13s लॉन्च करने जा रहा है। यह डिवाइस चीन में हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 13T का रीब्रांडेड वर्जन है

इसे भारतीय बाजार में जून 2025 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है।  जानें फीचर्स..

– डिस्प्ले: 6.32 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले, 1.5K रेजोल्यूशन (2640 x 1216 पिक्सल), 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और डॉल्बी विजन सपोर्ट । – प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट।

– रैम और स्टोरेज: 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज। – कैमरा: 50MP Sony LYT-700 प्राइमरी सेंसर, 50MP Samsung JN5 टेलीफोटो लेंस (2x ऑप्टिकल ज़ूम), और 32MP फ्रंट कैमरा । – बैटरी और चार्जिंग: 6,260mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट।

– सॉफ्टवेयर: Android 15 पर आधारित OxygenOS 15। – डिज़ाइन: ब्लैक वेलवेट और पिंक साटन कलर ऑप्शन, मेटल फ्रेम, IP65 रेटिंग, और नया कस्टमाइज़ेबल हार्डवेयर की जो अलर्ट स्लाइडर की जगह लेता है ।

हालांकि भारत में आधिकारिक कीमत की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन चीन में OnePlus 13T के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत लगभग 3,399 युआन (~₹39,000) है। इससे संकेत मिलता है कि OnePlus 13s की कीमत भी इसी रेंज में हो सकती है ।