मच्छरजनित रोगों की रोकथाम हेतु नालियों की सफाई व काले तेल के छिड़काव की मांग

36

हनुमानगढ़, 22 अप्रैल। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ के जिलाध्यक्ष एवं सम्भागीय प्रभारी प्रवीण जैन ने जिला परिषद हनुमानगढ़ के कार्यकारी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर तहसील हनुमानगढ़ की समस्त ग्राम पंचायतों में नालियों की सफाई व काले तेल के छिड़काव की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि गर्मी के मौसम की शुरुआत के साथ ही गांवों में मच्छरों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हो रही है, जिससे चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया व वायलर जैसी घातक बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गई है। इस स्थिति से निपटने के लिए जरूरी है कि पंचायत स्तर पर समस्त वार्डों की नालियों की गहन सफाई करवाई जाए तथा उनमें काले तेल का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए।
राष्ट्रीय युवक परिषद ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया कि पूर्व में परिषद द्वारा नगरपरिषद हनुमानगढ़ से शहर के वार्डों में फॉगिंग मशीन चलाने व काले तेल के छिड़काव की मांग की गई थी, जिसे नगरपरिषद ने अत्यंत जिम्मेदारी के साथ निभाया और कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया। परिषद ने इसके लिए नगरपरिषद को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
अब परिषद ने ग्रामीण क्षेत्रों की ओर ध्यान केंद्रित करते हुए मांग की है कि ग्राम पंचायतों में भी ऐसी ही तत्परता दिखाई जाए। उन्होंने आग्रह किया कि कार्यवाही के दौरान संबंधित वार्डवासियों के हस्ताक्षर लेकर पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।
राष्ट्रीय युवक परिषद ने प्रशासन से अपील की है कि वे इस जनहित के विषय को गंभीरता से लें और समय रहते जरूरी कदम उठाकर ग्रामीणों को मच्छरों से होने वाली बीमारियों से राहत दिलाएं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।