शाहपुरा शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय के न्यायालय परिसर में विश्व पृथ्वी दिवस पर पक्षियों के परिंडो के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जानकारी के अनुसार शाहपुरा न्यायालय परिसर में विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए न्यायाधीश सानिया हाशमी वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मीणा तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट रोहित बेनीवाल द्वारा पौधरोपण किया गया। इस मौके पर
न्यायालय के अधिकारीगण कर्मचारी अधिवक्ता संघ के सदस्यगण मौजूद रहे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना एवं न्यायिक संस्थाओं की सामाजिक उत्तरदायित्व में सक्रिय भागीदारी को उजागर करना है न्यायालय परिसर में फलदार,छाया दार तथा औषधीय पौधों का रोपण किया गया। साथ ही पक्षियों के लिए परिंडे भी लगाए गए जिससे न्यायालय परिसर में जैव विविधता एवं प्राकृतिक संतुलन को प्रोत्साहन मिल सके।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।